विरोध करने से नहीं, काम करने से खत्म होगा भेदभाव, कोई भी कहीं भी मंदिर में प्रवेश कर सकता है: महासचिव दत्तात्रेय होसबले

Spread the love

वडोदरा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी मंदिर में प्रवेश करने का अधिकार है। उन्होंने आरएसएस कार्यकर्ताओं से जाति-आधारित भेदभाव को खत्म करने के लिए काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जाति-आधारित भेदभाव से पूरा हिंदू समुदाय बदनाम हो रहा है। इसे खत्म करना बहुत जरूरी है। आरएसएस कार्यकर्ताओं की एक सभा से पहले गुरुवार को उन्होंने कहा, देश के लोगों के बीच स्थायी 'एकता की भावना' पैदा करना जरूरी है। इसी के जरिए जाति-आधारित भेदभाव को खत्म किया जा सकता है। इससे हमारा हिंदू समाज बदनाम हो रहा है।

विरोध करने से नहीं काम करने से खत्म होगा भेदभाव

आरएसएस नेता ने कहा, 'कोई भी व्यक्ति किसी भी मंदिर में प्रवेश कर सकता है। इसी तरह हर किसी को किसी भी नदी से जल लाने का अधिकार है। हमें जाति या अस्पृश्यता के नाम पर इस तरह के भेदभाव को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे पूरे हिंदू समुदाय को बदनामी मिलती है। केवल ऐसी प्रथाओं का विरोध करने के बजाय, हमें उन्हें खत्म करने के लिए सक्रिय रूप से काम करना चाहिए।' उन्होंने कहा, जब भारतीय एथलीटों ने एशियाई खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया, तो किसी ने उनकी जाति या धर्म के बारे में नहीं पूछा। कोरोनाकाल के दौरान लोगों ने जाति या धर्म के बावजूद प्रवासी मजदूरों की मदद की। इसी तरह, लोगों ने चंद्रयान -3 मिशन की सफलता के पीछे वैज्ञानिकों की जाति और धर्म के बारे में नहीं पूछा। इससे पता चलता है कि संकट हो या सफलता…हमारा देश एकजुट रहता है। सिर्फ संकट या सफलता के दौरान ही नहीं…एकता और सहयोग की यह भावना हर समय बनी रहनी चाहिए।'

सनातन धर्म को खत्म करने की धमकी दे रहे कुछ लोग
होसबले ने कहा, 'भारत दुनिया को (अतीत में) केवल इसलिए कुछ दे पाया क्योंकि हम अपनी एकता बरकरार रखने में सक्षम थे।' उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग सनातन धर्म को नष्ट करने की धमकी दे रहे हैं और हिंदुओं के बारे में बात करने के लिए आरएसएस पर सांप्रदायिक होने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'सनातन धर्म अनुष्ठानों और पूजा करने के तरीकों के बारे में नहीं है, बल्कि यह मनुष्यों में भगवान को देखने, अच्छे आचरण और समाज के कल्याण को प्राप्त करने के बारे में है।' उन्होंने कहा, 'जिस तरह से भारत और उसके लोगों ने यहूदियों, पारसियों और दलाई लामा और उनके अनुयायियों को आश्रय दिया, उसने केवल उपदेश देने के बजाय 'वसुधैव कुटुंबकम' के सिद्धांत का अभ्यास किया है।'

आरएसएस नेता ने कहा,'कोविड-19 के समय में हमने दुनिया के लिए टीके बनाए। हमने श्रीलंका को उसके हालिया आर्थिक संकट के दौरान भी मदद की। अत: भारत को वसुधैव कुटुंबकम की बात करने का नैतिक अधिकार है। हिंदू समाज और भारत के लोगों में भारत को 'विश्वगुरु' बनाने की शक्ति है…एक दिन, भारत दुनिया को रास्ता दिखाएगा।'

You may have missed