कृषि विभाग की टीम ने संबलपुर के खाद दुकान एवं उर्वरक गोदाम का किया निरीक्षण…

0
Spread the love

कृषि विभाग की टीम ने संबलपुर के खाद दुकान एवं उर्वरक गोदाम का किया निरीक्षण यूरिया खाद की जब्ती बनाकर विक्रय पर लगाया प्रतिबंध जिले में रसायनिक खादो एवं उर्वरकों का कृषकों को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर विक्रय हेतु कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक एवं मैदानी अमलों के द्वारा सेवा सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केन्द्रो मे सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी संबंध में आज मंगलवार 24 अगस्त को ग्राम-संबलपुर, वि.खं.-नवागढ़ के भ्रमण दौरान कृषकों को शासकीय दर से अधिक मूल्य पर यूरिया खाद विक्रय किये जाने की शिकायत के आधार पर सत्य कबीर कृषि केन्द्र

, ग्राम-संबलपुर, वि.खं.-नवागढ़ के यहाॅ औचक निरीक्षण करते हुये 200 बोरी यूरिया भण्डारित होना पाया गया जिसके संबंध में आवश्यक दस्तावेजों के निरीक्षण उपरांत प्रोपाइटर रूखमणी साहू के द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत अधिक मूल्य पर उर्वरक का विक्रय, केशमेमो जारी न करना, स्कंध पंजी संधारण न करना के कारण उक्त केन्द्र पर यूरिया खाद की जब्ती बनाकर विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा संबंधित प्रतिष्ठान के ऊपर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत् कार्यवाही किया गया।

इसी तारतम्य में संबलपुर के अन्य सभी निजी कृषि केन्द्रो में उर्वरक भण्डारण गोदामों का निरीक्षण करते हुये उन सभी के आवश्यक दस्तावेजो की जाॅच की गयी है। इस कार्यवाही के समय राकेश कुमार शर्मा, सहायक संचालक कृषि बेमेतरा, राकेश कुमार चतुर्वेदी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, आर.के वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अश्वनी मांडले, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उपस्थित रहंे। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed