सामुदायिक सहभागिता पर प्रबंधन समिति की कार्यशाला संपन्न…
सामुदायिक सहभागिता पर प्रबंधन समिति की कार्यशाला संपन्न बीते दिनों शासकीय हाई स्कूल जामगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का उन्मुखीकरण बैठक संपन्न हुआ, जिसमें रोहनागुड़ा के सरपंच श्रीमती बनीता नागेश के आथित्य में मां सरस्वती की वंदना कर शुभारंभ किया गया ,जिसमें प्राचार्य श्री सुशील अवस्थी का भी विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन रहा। इस अवसर पर संकुल अंतर्गत प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य व प्रधान पाठक एवं अन्य शिक्षक जन सम्मिलित थे। विद्यालय के प्राचार्य ने सर्वप्रथम विद्यालय में प्रबंधन समिति की अवधारणा व उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समिति के सदस्यों को सक्रियता पूर्वक विद्यालय के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री राधेश्याम यादव ने समग्र शिक्षा के उद्देश्य व कार्य क्षेत्र पर चर्चा की। प्रधान पाठक नरेश टांडिया शाला प्रबंधन समिति संरचना एवं संगठन के उद्देश्य व कार्यक्षेत्र पर विस्तार से जानकारी दी। श्री सुरेश बघेल प्राथमिक प्रधान पाठक स्कूलों में संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में लतीफ खान, खीरनाथ बघेल ,संकुल समन्वयक धोबलेश्वर बेहरा आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए,साथ ही मगररोड़ा के प्राचार्य श्री आदित्यनाथ सतपथी ने पालक, शिक्षक ,छात्र त्रिकोण को मजबूत बनाने के गुर बताएं ,श्री गौतम पात्र ,श्रीमती रोशनी सोनवानी ने शिक्षा के विकास में जन सहभागिता की भूमिका पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मीना कुमारी वैष्णव जनपद सदस्य, श्री चुलेश्वर बीसी सरपंच करलागुड़ा व श्रीमती गहीर सरपंच कुम्हड्ई खुर्द ने संकुल अंतर्गत समस्त शालाओं में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों को सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया। अंत में सभी अतिथियों का विद्यालय के प्राचार्य श्री सुशील अवस्थी द्वारा श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन क्रमशः शिक्षक श्री राधे श्याम यदु संकुल समन्वयक व लीलाधर पांडे ने किया। रिपोर्ट:- नागेश्वर मोरे सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ जिला संवाददाता देवभोग गरियाबंद