देवभोग : पी.एम. का नहीं मिल रहा किसानों को लाभ, कृषि कार्यालय के बाहर बढ़ने लगा अन्नदाताओं के भीड़..
देवभोग : pm kisan का नहीं मिल रहा किसानों को लाभ, कृषि कार्यालय के बाहर बढ़ने लगा अन्नदाताओं के भीड़ गरियाबंद / देवभोग : (gariaband deobhog news) गरियाबंद जिला के देवभोग विकास खंड के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं मिल पाया है, लिहाज़ा खरीफ की खेती खार के काम छोड़कर पैसे की मिलने की उम्मीद को लेकर लगातार किसान अपनी त्रुटि सुधार करने में जुटे हुए हैं आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहयोग के उद्देश्य को लेकर पूरे भारतवर्ष में चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसके अंतर्गत किसानों को सालाना छः हज़ार रुपये तीन किस्तों में दिया जाता है जिससे कि किसान अपनी खेती की लागत के लिए इन पैसों का उपयोग कर सकते हैं साथ ही सरकार के इस योजना के तहत मिलने वाले पैसे से अन्य कृषि सामग्री खरीद सकते हैं जैसे खरपतवार नियंत्रण दवाइयां खाद बीज यह सारे आवश्यक की चीजें खरीदने के लिए सरकार की एक तरह से सहयोग दिया जा रहा है पर दुखद बात यह है कि सरकार का योजना का लाभ क्षेत्र के कई किसानों को आज भी नहीं मिल पा रहा है कई किसान इस योजना से वंचित हो रहे हैं संबंधित दस्तावेजों में भारी गड़बड़ी, मुश्किल हो रहा खेती बाड़ी इसका कारण है जानकारी का अभाव आज भी क्षेत्र के ऐसे कई किसान हैं जिनको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी नहीं है कई किसानों के बैंक खाते, जमीन के पट्टे व अन्य संबंधित दस्तावेजों में नाम गड़बड़ी खाता संख्या में गड़बड़ी बैंक के आईएफएससी कोड में गड़बड़ी इस तरह के अनेक गड़बड़ियां पाई गई है अधिकारियों की माने तो इन्हीं की वजह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों तक बराबर नहीं पहुंच पा रहा है वहीं दूसरी ओर इस बार खेती किसानी भी घाटे का सौदा होता नजर आता है क्योंकि इस बार बारिश भी सही समय पर नहीं हो रहा है ऊपर से कृषि सामग्री, दवाई, खाद, बीज, कि महंगाई भी बढ़ गया है लिहाजा किसानों को चौतरफा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ महंगाई किसानों का कमरतोड़ रखा है तो वहीं दूसरी ओर सरकार की आ रही योजना में गड़बड़ी के चलते समय पर उनको लाभ नहीं मिल पा रहा है किसान लगा रहे कार्यालयों के चक्कर पर चक्कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हमको भी मिलेगा इस विश्वास और उम्मीद के साथ इन दिनों किसानों का भीड़ बड़ी संख्या में कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय पहुंचकर त्रुटि सुधार करने में लगे हुए हैं किसानों की माने तो हर रोज करीब 50 से 100 किसान दफ्तर पहुंचकर अपनी समस्या उजागर कर उसका हल निकालने में जुटे हैं साथ ही अपनी जमीन संबंधी कागजात पट्टा फोटो कॉपी आधार कार्ड व बैंक खाता और आवेदन भरकर कृषि विस्तार अधिकारी के समक्ष जमा कर रहे हैं एक उम्मीद और विश्वास के साथ की त्रुटि सुधार होकर केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उनको भी मिल सके, सालाना छः हज़ार रुपये उनके बैंक अकाउंट तक पहुंचे जिससे कि किसान इन पैसों का उपयोग अपने कृषि कार्यों पर उपयोग कर सकें अब देखना यह होगा की यह खबर आने के बाद शासन प्रशासन इस समस्या से किसानों को किस तरह से राहत दे सकेंगे, इसके अलावा यह भी देखना जरूरी होगा कि जिन किसानों का इस योजना से अब तक लाभ नहीं मिल पा रहा है जिन्होंने अब आवेदन कर रहे हैं उनको क्या अगले किस्त तक योजना पर शामिल कर लिया जाएगा और पीएम किसान का लाभ इनको मिल पाएगा या नहीं, बहरहाल किसान अपनी समस्या लेकर हर रोज चक्कर काट रहे हैं अब सरकार की बारी है कि इस समस्या से किसानों को राहत दे सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सभी पात्रता किसानों तक पहुंचे और सभी किसान इस योजना का लाभ लें, कृषि कार्य को और भी बेहतर ढंग से आगे ले जाएं, देश के अन्नदाता इस तरह से अपने काम खेती खार को छोड़कर आज दफ्तर के दफ्तर चक्कर पर चक्कर काटना बिल्कुल अशोभनीय है सरकार इस पर अमल करें किसानों के समस्या का हल करें योजना का लाभ दिलाये