अलेख महिमा मठ का हुआ लोकार्पण…

0
Spread the love

अलेख महिमा मठ का हुआ लोकार्पण *बाडीगाँव में अलेख महिमा के मठ का हुआ लोकार्पण *विरोध के बाद भी अलेख पंथ की हुई जीत *मठ विरोधी के खिलाफ लामबंद हुये अलेख पंथी एंकर- वर्ष 2018मे अलेख पंथ के वक्कलधारी संत अवधूत पूर्णचंद्र बाबा का बाडीगाँव आगमन हुआ था संत के इच्छा के बाद तत्कालीन सरपंच देवेन्द्र सोनी ने अपने खर्चे से मठ का निर्माण कराया पर सरकारी जमीन पर मठ निर्माण को लेकर गाँव के कुछ लोगो को आपत्ति था आपत्ति के बाद ग्रामीणो ने कलेक्टर को गुहार लगाई कलेक्टर द्वारा एसडीएम के निर्देश को निरस्त करने के बाद मठ का निर्माण पूर्ण कराया गया । आज उसका लोकार्पण स्थानीय जनप्रतिनिधियो के उपस्थिति में समपन्न हो गया । *विवो 01*–मठ निर्माण को लेकर चल रहे गतिरोध पर अवधूत बाबा और उसके अनुयायीयो में खासी नाराजगी है अलेख संत समाज और उसके समर्थक जनप्रतिनिधि एकजुट हो गये है इनका कहना है यदि निर्मित मठ को तोडा जाता है तो संत समाज और उनके अनुयायी अदालत का दरवाजा खटखटायेंगे। मठ के उदघाटन में पहुँचे भाजपा नेता भागीरथी माँझी और जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल ने कतिपय ग्रामीणो के विरोध को गलत करार दिया और कहा अलेख मठ का निर्माण होना गाँव के लिये लाभदायक है। श्रीमती सिंघल ने कहा इस प्रकार का धार्मिक एवं अध्यात्मिक कार्य के लिए ग्रामीणों का का कार्य वंदनीय है। वही अवधूत बाबा पूर्णचंद्र ने कहा निर्मित अलेख मठ को तोडना संत समाज का अपमान होगा। मठ के लोकार्पण में संत बाबा पूर्णचंद्र सैकडो किमी पैदल चलकर शामिल हुये थे।वही देवभोग क्षेत्र के लगभग पचास गाँव के एक हजार से अधिक अलेख महिमा पंथ के अनुयायी भी शामिल हुये थे। रिपोर्ट – नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग गरियाबंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed