अमलीपदर-अमलीपदर पँचायत प्रांगण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने फलदार पौधों का रोपण किया,ताकि प्रदेश के खुशहाली के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले मुखिया भुपेश बघेल के जन्मदिन को हमेशा याद दिलाता रहे।(संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी अमलीपदर)

0
Spread the love

अमलीपदर-अमलीपदर पँचायत प्रांगण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने फलदार पौधों का रोपण किया,ताकि प्रदेश के खुशहाली के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले मुखिया भुपेश बघेल के जन्मदिन को हमेशा याद दिलाता रहे।
संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी
7803017382
अमलीपदर

आज सीएम भुपेश बघेल के जन्मदिन को यादगार बनाने अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ,जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृतिनिरज ठाकुर के मार्गदर्शन में पँचायत प्रांगण में फलदार पौधों का रोपण कर उसकी सुरक्षा का भी शपथ लिया है।ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव,जिला उपाध्यक्ष सेवन पुजारी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल शपथ लेते ही किसान हित मे फैसले लेने लगे,महज 3 साल में जनसामान्य व सभी वर्ग तक सरकार व सरकार की योजना पहूच सके उसके लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए।रोपे गए पौधे हमे व हमारे आने वाले पीढ़ी को याद दिलाएगा की अमलीपदर को तहसील के दर्जा दिलाने वाले भुपेश है,उनके इस ऐतिहासिक काल को यादगार बनाने पौध रोपण व उसकी सुरक्षा के लिए शपथ लिया गया है,आयोजन में पँचायत के निराश्रित बुजुर्ग महिलाओं को बुलाकर सम्मानित किया गया,फिर उन्हें वस्त्र भेंट किया गया,बुजुर्गो ने प्रदेश के मुखिया के लम्बी उम्र की कामना  किया है।इस आयोजन में अमलीपदर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता खुश्बु वर्मा को उनके कर्मठता व सक्रियता के लिए सम्मानित किया गया।इस आयोजन मेंवरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश अवस्थी, कोषाध्यक्ष गोवर्धन ताम्रकार,राजेन्द्र सोरी,चिराग ठाकुर,जीवन यादव,जयंत दूबे, लखन यादव, गौतम कश्यप,पंकज मांझी,बंशीधर साहू,सुरेश कुमार,अनूप मिश्रा,चंद्रकांत मोहंती,अनिता,निर्मला, अर्चना यादव समेत बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed