गोबरा नवापारा मे रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया…
गोबरा नवापारा मे रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बहनों ने भाइयो की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत नवापारा राजिम-श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाये जाने वाला भाई बहन के अटूट प्यार व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व गोबरा नवापारा सहित पूरे क्षेत्र में प्रेम व उमंग के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर खासकर बहनों में अधिक उत्साह देखने को मिला जहां बहने सुबह से ही अपनेे अपने भाईयो को राखी बांधने पहुंचने लगी थी। कुछ भाईयों ने अपने से दूर में रह रही बहनों के पास जाकर राखी बंधवाई तो कुछ बहनों ने अपने भाईयों के घर जाकर उन्हे राखी बांधी।
पवित्र स्नेह का पर्व राखी के चलते बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक रोली लगाकर आरती उतारकर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की भगवान से कामना की तो वहीं भाईयों ने भी अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लिया और बहनों को नगद व उपहार दिये।
वहीं पर्व के चलते क्षेत्र के पंडित भी अपने यजमानों के घर घर जाकर उन्हें रक्षासूत्र बांधा। रक्षाबंधन पर्व के चलते आज सोमवार को नगर मे सुबह से चहल पहल देखने को मिला भारी भीड़ यात्री बसो मे देखी गई त्यौहार के चलते बसे ठसाठस रही तो वहीं सदर रोड ,गंजरोड के प्रमुुुख दुुुकानो में जबरदस्त भीड़ देखी गई खासकर राखी, मिठाई, गिफ्ट, कपड़ा, सराफा व मोबाईल दुकानो मे भारी भीड़ देखी गई।
साथ ही मदिरा प्रेमियों की भी नगर के शराब दुकानों में जबरदस्त भीड़ देखी गई भीड़ का फायदा उठाते हुए सेल्समेन और सुपरवाइजर लोग ओवर रेट में शराब बेचकर लाखों रुपए की कमाई किए।