दिल्ली-यूपी समेत छह राज्यों में छापेमारी, प्रतिबंधित संगठन PFI पर NIA का बड़ा एक्शन

Spread the love

नई दिल्ली
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले वर्ष हुए बिहार दौरे के दौरान गड़बड़ी उत्पन्न करने से संबंधित एक मामले के सिलसिले में बुधवार को छह राज्यों में कई स्थानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान गड़बड़ी उत्पन्न करने के लिए आपराधिक साजिश रचने को लेकर ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (पीएफआई) के सदस्यों के खिलाफ पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस थाने में दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

दिल्ली समेत छह राज्यों में छापेमारी
एनआईए महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली सहित अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही है। एनआईए की एक टीम ने महाराष्ट्र के मुंबई के विक्रोली इलाके में अब्दुल वाहिद शेख के घर पर छापा मारा। शेख 2006 के रेलवे विस्फोट मामले में आरोपी था लेकिन एक निचली अदालत ने उसे सभी आरोपों से बरी कर दिया था।

राजस्थान के टोंक, कोटा और गंगापुर और राष्ट्रीय राजधानी के हौज काजी, बल्लीमारान में भी छापे मारे गए। सितंबर 2022 में, सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर उसकी कथित आतंकी गतिविधियों के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। 

You may have missed