सीईओ तहसीलदार पहुंचे कांडेकेला, प्रशासन के मान मन्नौवल के बाद पाँच दिन के मियाद पर चक्काजाम स्थगित…
सीईओ तहसीलदार पहुंचे कांडेकेला, प्रशासन के मान मन्नौवल के बाद पाँच दिन के मियाद पर चक्काजाम स्थगित गरियाबंद / मैनपुर : पंचायत कांडेकेला भ्रष्टाचार मामले पर जाँच के बाद भी कारवाई ना होने को लेकर ग्रामीण तीन दिन पहले ब्लाक मुख्यालय मैनपुर पहुँचकर 20 तारीख को चक्काजाम और भूख हडताल का अल्टीमेटम तहसीलदार, सीईओ और एसडीएम को सौंपा था। ग्रामीणो का आरोप है भ्रष्टाचार मामले में बीते पाँच अगस्त को जाँच के बाद भी कारवाई नही हुई तो ग्रामीण सडक आंदोलन का फैसला किये थे। ग्रामीणो के अल्टीमेटम के बाद स्थानीय प्रशासन किसी भी तरह से इसको रोकना चाहती थी। सीईओ नरसिंग ध्रुव , तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, और थाना प्रभारी नवीन राजपुत की एक टीम कांडेकेला पहुँचकर गाँव वालो को आंदोलन ना करने समझाया। टीम के समक्ष नाराज ग्रामीण कारवाई को लेकर अडे रहे और सरपंच की बर्खास्तगी और सचिव पर कारवाई की माँग करते रहे। कांडेकेला के ग्रामीणो ने स्थानीय प्रशासन को कारवाई के लिये पाँच दिन का मियाद दिया तो वही ग्रामीणो को मनाने पहुँची टीम ने सात दिन में सरपंच सचिव पर ठोस कारवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणो का कहना है पाँच दिन में यदि ठोस कार्यवाही नही किया गया तो ग्रामीण अनिश्चतकालिन भूख हडताल और चक्काजाम के लिये मजबूर हो जायेंगे।