त्यौहार को ध्यान मे रखकर की गई होटलों की जांच…
त्यौहार को ध्यान मे रखकर की गई होटलों की जांच रक्षाबंधन की त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान के निर्देशानुसार तथा अनुविभागीय अधिकारी सह अभिहीत अधिकारी दुर्गेश वर्मा के मार्गदर्शन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन, बेमेतरा (छ.ग.) की टीम द्वारा जिला बेमेतरा के अंतर्गत, मिठाई दुकान, स्वीट्स काॅर्नर, होटल, किराना दुकान, ढाबा इत्यादि का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिला बेमेतरा के अंतर्गत फर्म जय भगवती जोधपुर स्वीट्स से सेव, फर्म निर्मल स्वीट्स से काजू कतली तथा फर्म मंडेला स्वीट्स से खोवा का नमूना जांच हेतु लिया गया है। साथ ही खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारीयों द्वारा खाद्य कारोबारकर्ताओ केा प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने व किसी भी तरह से अमानक खाद्य पदार्थ का विक्रय नही करने का निर्देश दिया जा रहा है। उक्त कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री रोशन वर्मा, श्री राजू कुर्रे एवं श्री जितेन्द्र कुमार नेले की टीम द्वारा किया जा रहा है। जिले में त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। जिसे जन सामान्य को सुरक्षित खाद्य पदार्थ/मिठाईयां उपलब्ध हो सके। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़