सीएम भूपेश बोले- ‘भरोसा बरकरार, फिर से कांग्रेस सरकार’

Spread the love

रायपुर.

छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 7 और दूसरा चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे। इसके साथ ही आज सोमवार से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव की तारीख आने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर लिखा कि 'हैं तैयार हम'।

बघेल ने शायराना अंदाज में कही बात :-

हैं तैयार हम!
शुरू हो चुका है युद्ध
माटी के अभिमान का
नहीं रूकेगा अब ये रथ

छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ
हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है,
एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
भरोसा बरकरार
फिर से कांग्रेस सरकार
    हैं तैयार हम!
    शुरू हो चुका है युद्ध
    माटी के अभिमान का
    नहीं रूकेगा अब ये रथ

   छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का
   नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प के साथ
   हर एक छत्तीसगढ़िया तैयार है,
   एक बार फिर भरोसे के हाथ जुड़ेंगे.
    भरोसा बरकरार
    फिर से कांग्रेस सरकार
    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 9, 2023

You may have missed