बुद्घेलटप्पा और बनुआपरा रास्ता हुआ खराब, बरसात में मिट्टी बह गए पत्थर दे रहा जवाब…

0
Spread the love

बुद्घेलटप्पा और बनुआपरा रास्ता हुआ खराब, बरसात में मिट्टी बह गए पत्थर दे रहा जवाब गरियाबंद : बरसात के इस महीने में आवाजाही के लिए ग्रामीण व पहाड़ी इलाकों में बसे लोगों को सबसे बड़ा समस्या बना हुआ है लोगों को खेतों और एक गांव से दूसरे गांव जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है मिली जानकारी अनुसार बुद्घेलटप्पा और बनवापारा के बीच बनाया गया रास्ता वन विभाग द्वारा बनाया गया है पर मरम्मत के अभाव से जगह जगह खराबी आ गया है गड्ढे हो गए हैं कई जगह तो रास्ता भी कट गया है यह रास्ता जो कि ठीक जंगलों के बीचों बीच में बनाया गया है पर अभी मौजूदा स्थिति पर रास्ता इतना खराब हो गया है कि पैदल चलना भी डर लगता है पिछले 2-4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से रास्ता के मिट्टी तो बह गए हैं लेकिन पत्थर रह गए हैं अब वही पत्थर आने जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन कर खड़े हुए हैं यहां बड़ा मुश्किल से पैदल चल सकते हैं पर मजबूरी के चलते हैं लोग मोटरसाइकिल व अन्य साधनों से आवाजाही कर रहे हैं बरसात में मुश्किलें बढ़ी, शॉर्टकट के चक्कर में आ जाते हैं लोग इस रास्ते के बीच बीच में छोटे-छोटे कई सारे ना ले आते हैं जिस पर पानी का बहाव रहता है और इसी वजह से रास्ते की मिट्टी कट कर बह गए हैं और पत्थर बचा हुआ है हल्की बारिश पर भी फिसलन बढ़ जाता है ग्रामीण कहते हैं वन विभाग ने इस रास्ता को बनाया था लोगों की आवाजाही के लिए लोगों की सुविधा के लिए और उसके बाद दोबारा इस रास्ते को मरम्मत नहीं किया गया है लिहाजा हर रोज लोग मुसीबत को हाथ में लेकर आवाजाही करने पर मजबूर हैं आपको बतादें बुद्घेलटप्पा से बनुआपरा या बनुआपरा से नेशनल हाईवे 130 तक पहुंचने के लिए एक मात्र शॉर्टकट माना जाता है लिहाजा लोग गोहरपडर से जाने के बजाय इसी रास्ता को अपनाते है और फंस जाते हैं खराब रास्ते के चलते लोगों की अक्सर यही शिकायत रहता है यहां तक आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार तो लोग यहां हादसे के शिकार होना भी बता रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed