विश्व पयार्वास दिवस पर मॉडल कॉलेज में हुई विविध प्रतियोगिताएं

Spread the love

दुर्ग

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय धनोरा दुर्ग में प्राचार्य डॉक्टर एमए सिद्दीकी के नेतृत्व में विज्ञान क्लब के द्वारा विश्व पयार्वास दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. सिद्दीकी ने प्राणियों के आवास के महत्व को विस्तार से समझाया और बताया कि विभिन्न जीव जंतुओं के आवास को किस प्रकार सुरक्षित रखा जा सकता है।

इस दौरान विविध प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम लेष्मा, द्वितीय देवेंद्र और हंसिका तथा तृतीय मयंक रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम सोनम , द्वितीय वेदिका और तृतीय कुमारी लेष्मा रही। डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रतियोगिता में प्रथम अविनाश, द्वीतिय कुमकुम में तृतीय लेष्मा रही। इस प्रतियोगिता के निर्णायक विश्वनाथ ताम्रकार, स्वाति तिवारी, श्वेता साहू और छाया साहू थे।

आयोजन में बीएससी भाग 1 व 2 के सभी विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता की। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर स्वाति तिवारी सहायक अध्यापक वनस्पति शास्त्रों में किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक जंतु विज्ञान डॉक्टर हेमा कुलकर्णी ने किया।

You may have missed