एसपी पारुल माथुर ने किया जिला स्तरीय महिला सखी का सम्मान
एसपी पारुल माथुर ने किया जिला स्तरीय महिला सखी का सम्मान मैनपुर में पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने महिला सखीयो का सम्मान किया *जुआ, सट्टा शराबखोरी और अन्य समाजिक कुरितियो के खिलाफ महिलाओं को ठोकर विरोध करने कीअपील की एंकर -मैनपुर में आयोजित जिला स्तरीय महिला सखी सम्मान समारोह में गरियाबंद की पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर शामिल हुयी।जिलेभर के सैकडो महिलाये अपने बीच महिला पुलिस अधिकारी को पाकर एसपी पारूल माथुर का भव्य स्वागत किये वही पुलिस अधीक्षक भी इन महिला सखियो का सम्मान किया। इस समारोह में जिले के देवभोग, मैनपुर, छुरा, अमलीपदर, फिंगेश्वर, राजिम सहित सभी थाना क्षेत्रों से महिला सखियो ने समारोह में भाग लिया।कुछ वर्ष पहले मैनपुर ब्लाक के पाँच महिलाओं ने पुलिस सखि बनकर पुलिस की सहायता करने की मंशा जाहिर की थी जिसके फलस्वरूप आज जिले भर में कई महिलाये सखि बतौर पुलिस की मदद कर रही है। सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये एसपी माथुर ने कहा महिलाओ को अपने अधिकार संरक्षण के लिये आगे आने चाहिये। उन्होने जुआ -सट्टा ,शराबखोरी ,दहेज जैसे सामाजिक बुराईयो को खत्म करने महिला शक्ति की भागीदारी निहित करने की अपील की। अपने संबोधन में महिला शिक्षा, और भ्रूण हत्या रोक लगाने पर जोर दिया। एसपी माथुर ने अवैध शराब पकडते समय महिला सखि के कंमांडो को पुलिस बल मुहैया कराने की बात कही है। महिला सखि सम्मान समारोह में महिला सखियों को साडी श्रीफल से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त एएसपी सुखनंदन राठोर, एसडिओपी रूपेश कुमार डाण्डे,धाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम सहित पुलिस महकमे के कई कर्मचारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मैनपुर महिला सखि अध्यक्ष संतोषी पटेल, पुनिया बाई, तरूणा शर्मा, त्रिवेणी मिश्रा, परमिला राजपुत, सकुन ध्रुव ,भागवती देववंशी, अनुसुईया नेताम सहित कई महिला सखि उपस्थित थे। रिपोर्ट… नागेश्वर मोरे सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग गरियाबंद