बेंगलुरु में पटाखा दुकान में लगी आग, 13 लोगों की मौत

Spread the love

बेंगलुरु
बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एक पटाखे की दुकान-सह-गोदाम में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।अनेकल तालुका के अट्टीबेले में स्थित दुकान में आग लगने से पहले ही चौदह लोग चमत्कारिक ढंग से भाग निकले।दमकल गाड़ियों के साथ आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह यह जानकर स्तब्ध हैं कि अनेकल पटाखा दुकान त्रासदी में 13 मजदूर जिंदा जल गए। उन्‍होंने कहा, “भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। सरकार को एहतियाती कदम उठाने चाहिए. इसके पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए उचित कार्रवाई का आदेश देना चाहिए।

 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए और मृतक के परिवारों को मुआवजा दिया जाना चाहिए।”पुलिस के मुताबिक, पटाखा दुकान नवीन नाम के व्यक्ति की है।मृत व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।बेंगलुरु ग्रामीण एसपी मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि आग लगने की घटना बालाजी पटाखे की दुकान में तब हुई जब कैंटर से पटाखे उतारे जा रहे थे। देखते ही देखते आग गोदाम और स्टॉल तक फैल गई। उन्होंने कहा, “दो लोगों को चोटें आई हैं और मालिक नवीन भी झुलस गया है। एफएसएल टीम मूल्यांकन करेगी और हम पटाखा दुकान के लाइसेंस की जांच कर रहे हैं।”घटना में करोड़ों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गए। आग में तीन चारपहिया वाहन और चार बाइक भी जल गईं।

You may have missed