पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत मोटर साईकल द्वारा हर घर पहुंच निःशुल्क पौधा वितरण

0
Spread the love

पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत मोटर साईकल द्वारा हर घर पहुंच निःशुल्क पौधा वितरण पेड़ पौधा एवं मानव का सहस्ति एवं मानव जीवन में पेड़ पौधों का महत्वपूर्ण योगदान है। हमारे वायुमण्डल मे असिमित आॅक्सीजन का स्रोत प्रकृति का वरदान है। पेड़ पौधांे से घिरे घर अत्यंत प्यारा एवं सुकुनदायी होता है। पर्यावरण का आनंद लेने एवं भावी पीढ़ी हेतु, एक पुत्र समान जरुर एक पेड़ लगावें। वन मण्डलाधिकारी दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर के मार्गदर्शन मे बेमेतरा के शहरी क्षेत्र मे जहां लोग 2-3 पौधों के लिए नर्सरी नही आ सकते उनके लिए शहरी क्षेत्र मे मोटर सायकल से वनरक्षक श्री कृष्ण कुमार साहू एवं परिक्षेत्र सहायक श्री बी.पी.गौतम मो.नं. (7587738478) की सहायता से घर पहुंच निशुल्क पौधा उपलब्ध करवाने का अभिनव प्रयास किया जा रहा है। छ.ग. राज्य मे मोटर सायकल द्वारा शहरी बसाहट हेतु पौधा पहुंचाने का प्रयास एवं मानव प्रकृति प्रेम स्थापित करने का एक अभिनव पहल है। पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत अधिकतम एक व्यक्ति को 5 पौधा नर्सरी से आवश्यकतनुसार प्रदाय किया जा रहा है। नर्सरी मे जामून, सीता फल, शहतूत, इमली, आंवला, गंगाइमली, मूनगा आदि उपलब्ध है। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed