कृषि मंत्री ने रखी परपोड़ी मे नये काॅलेज भवन की आधारशिला उच्च शिक्षा के लिए अब विद्यार्थियों को दूर नही जाना पडे़गा
कृषि मंत्री ने रखी परपोड़ी मे नये काॅलेज भवन की आधारशिला उच्च शिक्षा के लिए अब विद्यार्थियों को दूर नही जाना पडे़गा प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे ने आज साजा तहसील के नगर पंचायत परपोड़ी मे शासकीय अवंती बाई लोधी महाविद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया एवं शासकीय आईटीआई परपोड़ी मे अतिरिक्त भवन निमार्ण का भूमिपूजन एवं नव निर्मित भवन तथा वर्कशाॅप का लोकार्पण किये। 4 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से शासकीय नवीन काॅलेज भवन का शिलान्यास किया गया। संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा 15 माह मे पूर्ण किया जाना है। इसके पूर्व आसपास के क्षेत्र मे साजा थानखम्हरिया,बेमेतरा बेरला, धमधा दुर्ग या कवर्धा की ओर अध्ययन हेतु जाना पड़ता था। इस महाविद्यालय के निर्माण से परपोड़ी के आसपास के गांव भटगांव, कमकावाड़ा पथर्रीकला, धवराभांठा, गातापार, गोड़मर्रा, कुरलू, रानो, जानो, मुडिया, गाड़ाडीह, हाथीडोब, रुसे, पेण्ड्रावन, तिरियाभाट, सोनपाण्डर, बुड़ेरा आदि 30-40 गांव के 40 हजार आबादी लाभान्वित होगी। इस महाविद्यालय के निर्माण से स्थानिय लोगों को अपने ही क्षेत्र मे रहकर बीना अतिरिक्त खर्च के शिक्षा प्राप्त करने का लाभ मिलेगा। भवन मे कुल 16 अध्ययन कक्ष रहेंगे, 05 नग प्रयोगशाला कक्ष, एक-एक कम्प्यूटर एवं लायब्रेरी कक्ष शामिल है। इस कार्य की निर्माण एजेंसी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बेमेतरा संभाग है। कार्यक्रम मे कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल कुमार सिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा रश्मि ठाकुर, एसडीओ लोनिवि बीएल पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी परपोड़ी ओमकार ठाकुर, पदमी के पूर्व सरपंच बंशी पटेल, संतोष वर्मा, दिनेश वर्मा, विजय दुबे, संतोष तिवारी, उपस्थित थे। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़