छत्तीसगढ किसान यूनियन एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा इकाई गुरूर ने गंगरेल जलाशय से पानी छोड़ने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…
छत्तीसगढ किसान यूनियन एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा इकाई गुरूर ने गंगरेल जलाशय से पानी छोड़ने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन. बालोद गुरूर. जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के महामंत्री ओम प्रकाश साहू ने गंगरेल जलाशय से अतिशीघ्र पानी की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी गुरूर को ज्ञापन सौंपा गया. ओम प्रकाश साहू ने कहा कि क्षेत्र में पानी नहीं गिरने के कारण फसल खराब होने की स्थिति में है खेतों में पानी नहीं होने से दरार पड़ रहा है. बियासी नहीं हुआ है. किसानो के सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. प्रेस के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि किसानो की समस्याओं को देखते हुए. तत्काल पानी छोड़ा जाय…