रायपुर जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले दुर्गा विहार डुंडा में जबरदस्त तरीके से चल रहा है अवैध प्लाटिंग बिल्डर गोपाल साहू कर रहा है अवैध प्लाटिंग का काम … सूची प्रदान करे होगी कारवाही – ज़ोन कमिश्नर…
रायपुर जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले दुर्गा विहार डुंडा में जबरदस्त तरीके से चल रहा है अवैध प्लाटिंग बिल्डर गोपाल साहू कर रहा है अवैध प्लाटिंग का काम ..
. सूची प्रदान करे होगी कारवाही – ज़ोन कमिश्नर रायपुर के कमल विहार के सामने दुर्गा मंदिर डुंडा दुर्गा विहार में और उसके आस पास के एरिये में जमीन के अवैध प्लाटिंग का खेल सालो से चल रहा है…लेकिन बिल्डर जोन क्रमांक 10 और पटवारी और तहसीलदार से सेटिंग हो जाने की बात कहकर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे है। -कृषि भूमि को औने पौने में खरीद रहे है भूमाफिया…
-किसानों के जमीन को रायपुर के ही कुछ भूमाफिया सस्ते दामो में खरीद कर कर रहे है अवैध प्लाटिंग..
. डुंडा दुर्गा विहार , दुर्गा मंदिर के पीछे वाला एरिया आसपास के जगह में खुलेआम डुंडा के ही कुछ भूमाफिया अवैध प्लाटिंग का काला कारोबार कर रहे हैं। किसानों से उनके किसानी जमीन को औने पौने दाम में लेकर उसमें प्लाटिंग कर जबरदस्त मुनाफा कमा रहे है। साथ-साथ आउटर में जमीन के अवैध प्लाटिंग का खेल शुरू हो चुका है। कृषि भूमि की खरीदी-बिक्री जोरों पर है। वहीं दूसरी ओर जमीन दलाल भी सक्रिय होकर ग्राहक तलाश कर रहे हैं। जमीन लेन देन में सरकारी कर्मचारीयो की ज्यादा पूछ परख होती है।नगर में अवैध कॉलोनियों की बाढ़ बढ़ती जा रही है।
इसके साथ आसपास के गांवों में अवैध प्लाटिंग, अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही है।छत्तीसगढ़ शासन के बगैर अनुमति कृषि भूमि को कम दाम पर खरीदकर नगर के ही कुछ नए और पुराने भूमाफिया प्लाट काट रहे हैं। एक ही जमीन को टुकड़ों में दर्जनभर से अधिक लोगों को बेच रहे हैं। यह एक तरह से गैर कानूनी कार्य है। बावजूद यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें मुख्य रूप से किसानों को लालच देकर उनकी जमीन कम दामों में खरीदकर प्लाटिंग की जा रही है और अधिक दामों में बिना डायवर्सन के ही बेची जा रही है। अवैध प्लाटिंग का यह गोरखधंधा जोरों से चल रहा है। इससे जमीन दलाल करोड़ों रुपए कमा रहे है।
लेकिन रायपुर में बैठे जिम्मेदार अधिकारीयो को इन सब से कोई सरोकार नही हैं। कार्यवाही नही होने से दबी जुबान से लोग अधिकारी की भूमाफियो से आपसी सेटिंग की बात भी कह रहे है ।साथ ही अवैध प्लाटिंग के मामले में कार्रवाई नहीं होती। प्लाटिंग कर रहे जगहों में सुविधाओं का अभाव…. नगर में अवैध प्लाटिंग का धंधा 20 से 30 वर्षों से चल रहा है। दलालों के चक्कर में लोग जमीन की खरीदी तो कर लेते हैं, लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं मिलती। सिर्फ 10 से 15 फीट की सड़क छोड़ देते हैं जबकि नियम से 40 फिट की पक्की सड़क आपको बना कर देनी होती है।
रोड के नाम पर सिर्फ और सिर्फ मुरुम बिछा देते हैं। वर्षों तक कॉलोनी के रहवासियों को बिजली, पानी, सड़क, नाली और अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। अनुमति के नाम पर सिर्फ कर रहे दिखावा… जिले में जितनी भी जमीनों की खरीदी बिक्री हो रही है, उनमें एसडीएम,रजिस्टार, टाऊन व कंट्री प्लानिंग कार्यालय और नगर पालिका में आवेदन देकर औपचारिकता निभा देते हैं। प्लाटिंग के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय से कोई अनुमति नहीं मिली है। नगर व आसपास के किसी भी गांव में जमीन प्लाटिंग की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके बेधड़क अवैध प्लाटिंग जारी है।नगर में सिर्फ एक जगह ही पूरे नियम के तहत कालोनी का निर्माण हो रहा है।बाकी प्लाटिंग अवैध दिखाई दे रही है।
मतलब नाक के नीचे ही अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। अवैध कॉलोनी की तैयारी – डुंडा दुर्गा विहार में कुछ जमीन दलाल लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे है। डुंडा सहित आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में जमीन के खरीदी बिक्री का खेल चल रहा है। यहां पर अवैध कॉलोनी भी टिकाए जा रहे हैं। अधिकारी दे रहे है केवल आश्वासन अवैध प्लाटिंग का खेल कमल विहार के सामने डुंडा के साथ ग्राम पंचायतों में भी जारी है। इस पर कानूनी कार्रवाई के लिए दो विभाग मौजूद है, लेकिन कार्रवाई कोई नहीं कर रहा। नगरीय क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने नगर पालिका के पास पूरा अधिकार है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग पर राजस्व विभाग मतलब एसडीएम रायपुर कार्यालय कार्रवाई कर सकती है।
दोनों विभाग के अधिकारी हर बार आश्वासन देते हैं कि कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कार्रवाई तो दूर भूमाफिया को नोटिस तक नही दी जाती है। जबकि इस पर बड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।कार्यवाही नही होने से नगर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग भूमाफिया और अधिकारियों के बीच सेटिंग की बात कर रहे है। वहीं इस पूरे मामले में संवाददाता ने जब रायपुर के ही सत्ताधारी और विपक्ष के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से बात की तो उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग पूरी तरह से गलत है इस पर तत्काल रोक लगाई जाए । वही डुंडा निवासियों का कहना है कि अवैध कार्य चाहे जो भी हो हम उसका पुरजोर विरोध करते है।अवैध प्लाटिंग भी गलत है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। जो भी बिल्डर अवैध कालोनी का कटिंग कर रहे है उन पर कार्यवाही और एफ.आई.आर. होनी चाहिए..
प्लाटिंग करने वाले गोपाल साहू से बात किये तो बताए कि अभी डायवर्सन नही हुआ है। 1100 प्रति स्क्वेयर फिट की दर से दे रहे है। अभी कही से परमिशन नही लिया गया है।
वही जोन क्रमांक 10 के कमिश्नर डी.के. कोसरिया का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले अवैध प्लाटिंग वालो की कार्यवाही हुई थी जिसमे एफ.आई.आर. का भी थाने में दिया गया है। अगर आप जो अवैध प्लाटिंग वालो का नाम की सूची देवे तो हम नोटिस और कार्यवाही जरूर करेंगे…