घाटी मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान की गई

Spread the love

जम्मू
 दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के कुज्जर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि दोनों की हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के स्थानीय आतंकवादियों के रूप में पहचान की गई है।

पुलिस ने बताया, "मारे गए आतंकवादियों की पहचान फ्रिसल के बासित अमीन भट और कुलगाम के साकिब अहमद लोन के रूप में की गई है। दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे।"

पुलिस ने कहा कि उनके पास से दो एके राइफल समेत आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

दरअसल, पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान गोलीबारी शुरू हुई।

हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई है, जिसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है।

You may have missed