कलेक्टर ने सहसपुर के गौठान का किया निरीक्षण वर्मी कम्पोष्ट खाद की जानकारी ली…

0
Spread the love

कलेक्टर ने सहसपुर के गौठान का किया निरीक्षण वर्मी कम्पोष्ट खाद की जानकारी ली कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने आज साजा विकासखण्ड के ग्राम सहसपुर मे सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत गौठान मे तैयार किये जा रहे वर्मी कम्पोष्ट खाद टांका का मुआयना किया। कलेक्टर ने गोबर खरीदी के संबंध मे जानकारी ली और वर्मी कम्पोष्ट खाद के विक्रय को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधीश ने सहसपुर के एतिहासिक शिव मंदिर का दर्शन किया। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, जनपद पंचायत साजा सीईओ कुमारी कांति धु्रव, प्रभारी तहसीलदार तारसिंह खरे, परियोजना अधिकारी मनरेगा अरविन्द कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed