कलेक्टर ने सहसपुर के गौठान का किया निरीक्षण वर्मी कम्पोष्ट खाद की जानकारी ली…
कलेक्टर ने सहसपुर के गौठान का किया निरीक्षण वर्मी कम्पोष्ट खाद की जानकारी ली कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने आज साजा विकासखण्ड के ग्राम सहसपुर मे सुराजी गांव योजना के अन्तर्गत गौठान मे तैयार किये जा रहे वर्मी कम्पोष्ट खाद टांका का मुआयना किया। कलेक्टर ने गोबर खरीदी के संबंध मे जानकारी ली और वर्मी कम्पोष्ट खाद के विक्रय को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधीश ने सहसपुर के एतिहासिक शिव मंदिर का दर्शन किया। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी राजेश कुमार जायसवाल, जनपद पंचायत साजा सीईओ कुमारी कांति धु्रव, प्रभारी तहसीलदार तारसिंह खरे, परियोजना अधिकारी मनरेगा अरविन्द कश्यप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़