बेमेतरा- जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में बुधवार को छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया…
बेमेतरा- जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में बुधवार को छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया गया। सर्वप्रथम मिनीमाता की तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर नमन करते हुए उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य को याद किया गया। छात्रावास के अधीक्षक श्री बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कोबिया स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि पर नमन कर उनकी कार्यों को याद किया गया। आगे श्री बंजारे ने बताया कि छत्तीसगढ़ की प्रथम सांसद मिनीमाता सरल और सहज व्यक्तित्व की धनी ने मानवता और समाज सेवा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। असम में जन्मी मिनीमाता विवाह के बाद छत्तीसगढ़ के जनजीवन में रच बस गई उनकी सक्रियता से संसद में सामाजिक उत्थान संबंधित कई कानून बने इसके अलावा दलितों के नागरिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपृश्यता निवारण अधिनियम को संसद में पारित करा कर समाज के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही मानव कल्याण नारी उत्थान किसान मजदूर छुआछूत निवारण कानून बाल विवाह दहेज प्रथा निशक्त व अनाथो के लिए आश्रम महिला शिक्षा और छत्तीसगढ़ के लिए आंदोलन जैसे जनहित के कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया। मिनीमाता ने महिला अस्मिता को एक नई ऊंचाई दी। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़