गरियाबन्द-जिला कांग्रेस संगठन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बुलाई बैठक में अमलीपदर को तहसील बनाने की मांग फिर से उठी तो सीएम भुपेश ने पूर्ण तहसील की घोषणा कर ,जीत लिया लोगो का दिल।सीएम बोले जल्द होगा राजस्व कार्यालय का स्थापना संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी…
गरियाबन्द-जिला कांग्रेस संगठन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बुलाई बैठक में अमलीपदर को तहसील बनाने की मांग फिर से उठी तो सीएम भुपेश ने पूर्ण तहसील की घोषणा कर ,जीत लिया लोगो का दिल।सीएम बोले जल्द होगा राजस्व कार्यालय का स्थापना संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी कांग्रेस सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ के क्रियान्वयन की टोह लेने आज सीएम ने जिला कांग्रेस कमेटी व स्थानीय जनप्रतिनिधि से चर्चा करने सीएम हाउस बुलाया गया था। बैठक में चर्चा के दरम्यान जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने अमलीपदर को मैनपुर से पृथक कर अमलिपदर को तहसील का दर्जा दिलाने की मांग रखा।योजनाओं की समीक्षा से पूर्व ही जीप अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने अमलीपदर को तहसील बनाने ज्ञापन सौपा था, इससे पूर्व भी भेंट कर लगातार यह मांग जीप अध्यक्ष द्वारा रखा जा रहा था। आज जब समीक्षा की शुरुवात हुई तो स्थानीय लोगों द्वारा फिर से इस मांग को दोहराया गया।सीएम ने मामले को गम्भीरता से सुनने के बाद,अमलीपदर को तहसील के दर्जा देने का एलान करते ही।मौजूद लोगों ने ताली के गड़गड़ाहट से सीएम के इस एलान का स्वागत करते हुऐ उनके प्रति आभार जताया।इस अहम बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव सिंह साहू, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचीव जनक ध्रुव जीप अध्यक्ष स्मृति ठाकुर,उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता श्रवण सतपथी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत,समेत जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस पदाधिकारी प्रमूख रूप से मौजूद थे।मौजूद समस्त जिला वासियों ने सीएम के प्रति आभार ब्यक्त किया है। भौगोलिक परिस्थितियों से कराया था अवगत- स्मृति ठाकुर ने सौपे ज्ञापन में बताया कि जिले में केवल 5 तहसील संचालित है। भौगोलिक दृष्टिकोण से इनमें सबसे बड़ा तहसील मैनपुर का है।देवभोग व मैनपुर दो तहसील मूख्यालय के बीच 80 कीमि की लंबी दूरी है।ऐसे में अमलीपदर को पृथक तहसील का दर्जा देना आवश्यक होगा।अमलीपदर के 20 किमि की परिधि में 40 से भी ज्यादा पँचायत आते हैं, जिन्हें राजस्व कार्य के लिये 40 से 75 किमी दूरी तय कर मैनपुर मूख्यालय जाना पड़ता हैं योजनाओ सफल क्रियान्वयन से सुधर रहे हालात- आज धमतरी व गरियाबन्द जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधियो से सीएम भुपेश बघेल मुखातिब हुए।गरियाबन्द जिले की बारी आई तो सीएम से चर्चा करते हुए जीप अध्यक्ष स्मृतिनिरज ठाकुर ने एक एक करके उन सभी योजनाओ की सफलता की जानकारी मुखिया को दिया,जिनके क्रियान्वयन से आम जनता व किसान लाभान्वित हो रहे हैं। स्मृति ने कहा कि राजीव किसान न्याय योजना हो या महिलाओं को सशक्त बना रही गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट निर्माण योजना के संचालन से आर्थिक बदलाव आ रहे हैं।कोरोना काल मे रोजगार की समस्या के बीच कैसे जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण व अन्य वनोपज के संग्रहण व उचीत खरीदी नीति ने वन ग्राम के सैकड़ो लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है,यह भी विस्तार से बताया।धान खरीदी केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी,गोहरपदर में सहकारी बैंक की स्थापना,इंदागांव 132 केव्ही स्टेशन के काम मे गति ,व ग्रामीण अंचलों में पक्की सड़को के लिए जीप अध्यक्ष ने सीएम के समक्ष आभार प्रकट किया।