अंबाजी मंदिर में प्रसाद घोटाला, अमूल के डिब्बे में डालकर नकली घी करते थे इस्तेमाल

Spread the love

अहमदाबाद

गुजरात में प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर का प्रसाद बनाने वाली कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. ये कंपनी प्रसाद तैयार करने के लिए 'अमूल' का लेबल लगाकर नकली घी का इस्तेमाल कर रही थी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है. मौके से 180 डिब्बे बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी निजी कंपनी 'अमूल' के डिब्बे में नकली घी डालकर इस्तेमाल करते थे.

मामला बनासकांठा जिले का है. यहां प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में धार्मिक मेले में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं. उनके लिए 'प्रसाद' तैयार करने के लिए एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी दी गई थी. पुलिस ने बताया कि गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (GFDCA) ने अंबाजी मंदिर में आरोपी फर्म द्वारा सप्लाई किए गए घी के सैंपल एकत्र किए थे. इन सैंपल को टेस्टिंग के लिए लैब भेजा गया था. जांच में घी के सैंपल जरूरी क्वालिटी स्टैंडर्ड में फेल हो गए हैं.

'डुप्लीकेट लेबल लगाकर डिब्बे किए इस्तेमाल'

पुलिस ने मोहिनी कैटरर्स द्वारा सप्लाई किए गए 180 घी के डिब्बे सील कर दिए गए हैं. मामले में साबरकांठा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड (Sabar Dairy) की तरफ से कंपनी के खिलाफ अंबाजी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. डेयरी कंपनी का कहना है कि कैटरिंग फर्म और कुछ अज्ञात लोगों ने साबर डेयरी के नाम पर घी के डिब्बे में डुप्लीकेट लेबल लगाकर इस्तेमाल किया.

'आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज'

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 482 (गलत चिह्न का उपयोग करना) और 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया है. बता दें कि साबर डेयरी, गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ लिमिटेड (GCMMF) का एक सदस्य है, जो 'अमूल' ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों को बेचता है.

'ट्रस्ट ने प्रसाद बनाने का दिया था ठेका'

GCMMF के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने बताया कि महासंघ से संबद्ध कोई भी डेयरी संघ इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि बाजार में उपलब्ध अमूल घी प्रामाणिक और उच्च गुणवत्ता वाला है. GFDCA आयुक्त एचजी कोशिया ने बताया कि कैटरिंग फर्म को अरासुरी अम्बाजीमाता देवस्थान ट्रस्ट की तरफ से ठेका दिया गया था. आरोपी फर्म को 'अंबाजी भादरवी पूनम' मेले के दौरान मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए 'प्रसाद' तैयार करना था.

'8 लाख रुपए का नकली घी बरामद'

अधिकारियों ने बताया कि जब गुणवत्ता परीक्षण में सैंपल फेल पाए गए तो 28 अगस्त को एक्शन लिया और 8 लाख रुपये का 2,820 किलोग्राम मिलावटी घी जब्त किया गया. बताते चलें कि लोकप्रिय धार्मिक मेला अंबाजी गांव में अगस्त या सितंबर में आयोजित किया जाता है. इस साल 2023 में यह मेला 29 सितंबर को था.

 

You may have missed