जिला बेमेतरा में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता
जिला बेमेतरा में खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता खरीफ 2021 में जिला बेमेतरा को इफ्को जिला घोषित करते हुये उर्वरक भण्डारण वितरण हेतु इफ्को कंपनी को जवाबदेही दी गयी है, जिसके तहत जिले में खरीफ 2021 हेतु 68900 मि.टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्व अभी तक 65435 मि.टन उर्वरक जिले में उपलब्ध है। जिनमें से यूरिया 25339 मि.टन, डी.ए.पी. 22218 मि.टन, एम.ओ.पी. 6133 मि.टन, एस.एस.पी. 7675 मि.टन एवं एन.पी.के. 4070 मि.टन, का भण्डारण जिले के संग्रहण केन्द्र/सहकारी समितियों एवं निजी कृषि केन्द्रों में विक्रय हेतु किया जा चुका है। उप संचालक कृषि एम डी मानकर ने बताया कि जिले मे अब तक उक्त संस्थाओं से यूरिया 21600 मि.टन, डी.ए.पी. 17505 मि.टन, एम.ओ.पी. 4488 मि.टन., एस.एस.पी. 5190 मि.टन. एवं एन.पी.के. 2222 मि.टन., कुल 51005 मि.टन, उर्वरकों का वितरण कृषकों को किया जा चुका है। वर्तमान में यूरिया 3739 मि.टन., डी.ए.पी. 4713 मि.टन., एम.ओ.पी. 1645 मि.टन., एस.एस.पी. 2485 मि.टन. एवं एन.पी.के. 1848 मि.टन., संस्थाओं में शेष है। मांग अनुसार उर्वरकों को भण्डारण एवं वितरण हेतु प्रयास जारी है। किसी भी संस्थान द्वारा उर्वरकों के विक्रय नियमानुसार नही किये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत कार्यवाही किया जावेगा। सभी विकासखण्डों में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रय केन्द्रो पर कृषकों को सुविधा पूर्वक उर्वरकों का विक्रय किया जावें। खरीफ सीजन 2021 के लिये समितियों में खरीफ फसलों के प्रमाणित बीजों का भण्डारण भी मांग के अनुसार किया जा चुका है। अबतक समितियों में विभिन्न फसलों के 30398.60 क्विंटल बीज का भण्डारण किया जा चुका हैं, जिसका किसानों को उनकी मांग के आधार पर अबतक कुल 28115.50 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़