मैदानी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्कूलों मे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की करें जांच…

0
Spread the love

मैदानी क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्कूलों मे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की करें जांच कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर पात्रता अनुसार इसका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इन प्रकरणों के निराकरण मे मानवीय सहानुभुति बरती जाय। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी मैदानी क्षेत्र के भ्रमण कर सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वास्तविक एवं जरुरतमंद लोगों को मिले इस दिशा मे अधिकारी कार्य करें। जिलाधीश ने कहा कि विभागीय अधिकारी जब भी मैदानी क्षेत्र के भ्रमण पर जाते हैं तो स्कूल मे मध्यान्ह भोजन अवश्य ग्रहण करें और उसकी गुणवत्ता परखें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले मे टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के तैयारी के संबंध मे जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधीश ने उप संचालक कृषि से जिले मे खाद एवं बीज के भण्डारण एवं उठाव की जानकारी ली। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ़ एवं बेरला मे प्रवेश प्रक्रिया एवं स्टाॅफ की भर्ती के संबंध मे जानकारी ली। डीईओ ने बताया कि छात्र-छात्राओं का प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिले मे महतारी दुलार योजना की जानकारी लेकर इसका लाभ दिलाये जाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सचिवालय जनचैपाल, संभागायुक्त कार्यालय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ (पी. एन. जी.) से प्राप्त पत्रों का विभागवार जानकारी लेकर उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, जिले के सभी चार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed