विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ादेव शक्ति पीठ मदांगमुडा में पुजाअर्चना कर इलाके में निकली मोटरसाइकिल रैली
विश्व आदिवासी दिवस पर बड़ादेव शक्ति पीठ मदांगमुडा में पुजाअर्चना कर इलाके में निकली मोटरसाइकिल रैली गरियाबंद : आज दिनांक 09-08-2021 को विश्व आदिवासी दिवस धुरवागुडी में गोण्डी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ मदांगमुडा के द्वारा बाईक रैली निकाला गया जो ग्राम धुरवागुडी से सराईपानी में कपील के आव्हान पर उनके निज निवास सराईपानी में तेजश्वी कपील के जन्म 09-08-2009 एवं स्वर्गवास दिनांक 30-04-2021 को हुआ मृत आत्मा के शांति हेतु दो आम के पेड़ लगाया गया उसके पश्चात अमलीपदर, भेजीपदर, उरमाल, सरगीगुडा, चलना पदर, होते हुए गोहरापदर, मदांगमुडा शक्ति पीठ में पुजाअर्चना पश्चात पुनः धुरवागुडी सभा स्थल पहुंच कर सम्माननीयों के सम्मान पश्चात कचना धुरवा चौंक तक बाइक रैली निकाला गया विशेष कार्यक्रम बाइक रैली व प्रतिभान छात्र – छात्राएं को सम्मान कार्यक्रम गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंड़वाना संघ जिला गरियाबंद तथा सर्व आदिवासी समाज कांदाडोंगर परिक्षेत्र द्वारा कराया गया सर्वप्रथम सुबह 10 बजे अपने पुरखा शक्ति बूढ़ादेव एवं प्रकृति शक्ति बड़ादेव की पूजा अर्चना कर बाइक रैली हेतु ध्रुवागुड़ी से अमलिपदर तक कार्यक्रम हुआ उसके बाद शाहिद वीरनारायण सिंह चौक में पूजा करके पुनः वहां से उरमाल होते हुए मुड़ागांव फिर गोहरापदर में रानी दुर्गावती चौक में पूजा कर पुनः ध्रुवागुड़ी कार्यक्रम स्थल पहुचा जहाँ समाज के प्रतिभान छात्र – छात्राएं 1.राकेश कुमार नागेश पिता केशरी सिंह नागेश गोलामाल 12 वी 84.55% 2. विपिन नागेश पिता उमरिया नागेश गोलामाल 10 वी 79.67% 3.सरस्वती नागेश पिता परमेश्वर नागेश गोलामाल 10 वी 86.35% एवं अन्य प्रतिभान छात्र छात्राओं को श्रीफल दे कर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की व्यक्ति विशेष का मान सम्मान व सांस्कृतिक कार्यक्रम उसके बाद कार्यक्रम स्थल से पुनःसेकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज पदयात्रा कर कचना ध्रुवा चौक ध्रुवागुड़ी में सतरंगी झंडा फहरा कर पूजा अर्चना किया गया उसके बाद सम्मानीय श्री कमलेश मांझी जी ग्राम डेन्दुपदर को काव्य एवं साहित्य के क्षेत्र में समाज का नाम राज्य स्तर में रोशन कर समाज को गर्वान्वित किया है जिसके लिए आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस में सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन तिरु . भागीरथी नागेश महासचिव गोंड़ी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति ब्लाक इकाई मैनपुर तथा तिरु चित्रसेन नागेश ब्लाक अध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी परिषद मैनपुर द्वारा किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम में गोंड़वाना के आशिस कर्मा नर्तक दल ग्राम गोलामाल ने अहम भूमिका निभाते हुए अपने संस्कृति के संरक्षण हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा संदेश दिया