पीएम मोदी के दौरे की डीजीपी ने की तैयारियां

Spread the love

जगदलपुर.

तीन अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए पूरे शहर को छावनी में तब्दील किया गया है। जिसके चलते बस्तर संभाग से पुलिस विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से भी सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती की गई है।

इसी क्रम में रविवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने रविवार को जगदलपुर में प्रधानमंत्री के बस्तर प्रवास की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते हुए समय पर पूर्ण करने को कहा। इस अवसर पर एडीजी विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्याम धावड़े, कलेक्टर विजय दयाराम के. एसएसपी जितेन्द्र मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

You may have missed