किसानो को हो रही पानी की समस्या से निजात दिलाने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार. पानी छोड़ो सरकार. दीना राम चेलक
किसानो को हो रही पानी की समस्या से निजात दिलाने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार. पानी छोड़ो सरकार. दीना राम चेलक वर्षा नहीं होने से किसानों को फसल बचाने की चिंता सता रही है.. बालोद. गुरूर.. परम् आदरणीय माननीय श्री मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन माननीय कृषि मंत्री जी छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गण माननीय श्री सभी मंत्री गण से मेरा क्रम बध प्रार्थना है कि इस वर्ष अगस्त माह तक छत्तीसगढ़ मे वर्षा नही होने के कारण धान खराब हो रहा है. कुछ दिन बाद पूरा धुप से झुलश जायेगा और किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए आप सभी से प्रार्थना है कि गंगरेल एवं तादुला डेम से पानी छोड़ा जाए. ताकि किसान की खेतो मे बोये हुए धान की फसल को बचाया जा सके सावन महीने में भी धान झुलसना शुरू हो गया है. किसानो की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनुसूचित जाति दीना राम चेलक ने कहा कि बहुत जल्द ही किसानो की मागो को लेकर सरकार से पानी छोड़ने की मांग रखी जाएगी. वहीं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्री विधायक गणो से निवेदन है कि तत्काल गंगरेल एवं तादुला डेम से पानी छोड़वाने की कृपा करें.. उक्त मांग दीना राम चेलक जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति कांग्रेस विभाग जिला बालोद ने किया है.