आतंकी हमले की आशंका: तुर्की की राजधानी दहली, संसद के पास धमाका

Spread the love

अंकारा

तुर्की की राजधानी अंकारा में बड़े आतंकवादी हमले की आशंका जताई जा रही है। रविवार दोपहर संसद के पास जोरदार धमाका हुआ। साथ ही खबरें हैं कि इलाके में गोलीबारी की आवाजें भी सुनाई दी गईं हैं। फिलहाल, हालात की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर पहुंच रहे हैं। खास बात है कि यह घटना संसद का सत्र शुरू होने से कुछ समय पहले ही हुई।

तुर्की के आंतरिक मंत्रालय ने इस धमाके को 'आतंकवादी हमला' बताया है। मंत्रालय ने कहा, 'दो आतंकवादी सुबह करीब 9.30 बजे हमारे आंतरिक मंत्रालय के जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्युरिटी के गेट के बाहर पहुंचे और धमाका कर दिया।' फिलहाल, हमले में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। खास बात है कि कुछ समय पहले ही तुर्की भूकंप की बर्बादी का सामना कर चुका है।

रिपोर्ट के अनुसार, घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। उन्होंने मामूली चोटें आईं हैं। बॉम्ब स्क्वॉड मौके पर पहुंच चुका है और तलाशी अभियान जारी है। साथ ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

 

You may have missed