ग्राम धानापुरी मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली त्योहार.पारंपरिक औजारो की पूजा कर अच्छे फसल की कामना की.
ग्राम धानापुरी मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरुर द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेली त्योहार. पारंपरिक औजारो की पूजा कर अच्छे फसल की कामना की. बालोद गुरूर.. छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा छतीसगढ़ के पारंपरिक तीज त्योहारों में अवकाश घोषित करने और विलुप्त होते स्थानीय खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार *ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नूतन किशोर साहू जी के नेतृत्व में पारंपरिक खेल कूद ,गेड़ी दौड़,फुगड़ी ,रस्सा खींच ,कुर्सी दौड़ और अन्य खेलों का आयोजन ग्राम धानापुरी में ग्राम पंचायत और ग्राम वासियों के सहयोग से 8 अगस्त 2021 को हरेली त्योहार बढ़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र एवं पारंपरिक कृषि औजार नांगर ,कुदारी ,रापा गैती कुदारी टँगली बसला साबर पटासी की पूजा अर्चना करते हुए किया गया ।कार्यक्रम दोपहर 3बजे से शाम 7बजे तक मनाया गया* सभी खेल कूद में इनाम की राशि भी रखा गया था जिसमे रस्सा खींच में प्रथम इनाम 501 रुपया, एवं व्यक्ति गत खेलो में प्रथम स्थान को 151एवं प्लेट तथा द्वितीय स्थान पाने वाले को 101एवं प्लेट इनाम के रूप में दिया गया। जिसके मुख्यअतिथि जिला पंचायत बालोद के सभापति श्रीमति मीना सत्येन्द्र साहू, अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष नूतन किशोर साहू ,विशेष अतिथि जिला पंचायत सभापति केदार देवांगन ,जनपद अध्यक्ष प्रभात कुमार ध्रुवे ,पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र साहू,ग्राम धानापुरी के सरपंच श्री मति प्रभा ठाकुर ,पूर्व ब्लॉक महामंत्री जीवराखन साहू,पूर्व जनपद सभापति ताम्रध्वज यादव ,पूर्व जनपद सभापति रिखी साहू ,जनपद सदस्य योगेश्वर सोनबेर,धानापुरी उपसरपंच खोमन सिन्हा सेक्टर प्रभारी चोवा राम साहू धनुष राम साहू,शोभित राम साहू ,चितेश साहू ,त्रिलोक साहू ,श्रवण नेताम ,भूत पूर्व सैनिक लोकेश साहू,देवनारायन सिन्हा, और ग्राम के सभी पंचगण और नागरिक गण उपस्थित रहे. उपरोक्त जानकारी नुतनकिशोर साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दी…