हरेली त्यौहार के अवसर पर किसानों ने की प्रकृति की पूजा एवं खेतों में उपयोग होने वाले औजारों की पूजा अर्चना की संवाददाता कृष्ण कुमार त्रिपाठी
ग्राम अमलीपदर एवं अंचल के ग्रामों में आज किसान भाइयों का मुख्य त्यौहार हरेली पर्व वह जो है आज मना रहे हैं किसान आज प्रकृति की पूजा अर्चना कर रहे हैं क्योंकि हरियाली का अर्थ होता है हरा भरा प्रकृति हमारे पर्यावरण को हरा-भरा रखती है एवं चारों ओर हरियाली दिखती है और प्रकृति हमारे जीवन में उपयोग होने वाली अनमोल उपहार हमें प्रदान करती है आज ग्रामीणों ने अपने घरों में खेतों में उपयोग करने वाले औजार नांगर, फावड़ा, कुल्हाड़ी, अन्य हजारों को जो कृषि कार्य में उपयोग होता है उनकी पूजा-अर्चना करके आराधना यही कर रहे हैं कि जल्द से जल्द क्षेत्र में अच्छी से वर्षा हो ताकि खेतों में हो रहे फसल समय अनुसार ठीक से हो एवं फसल अच्छी तरह से फले फुल।