छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला बेमेतरा
*छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला बेमेतरा* के द्वारा आज कलेक्टर बेमेतरा को सुधीरहरि श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला संघ के पदाधिकारियों द्वारा लिपिक वेतनमान सुधार करके वेतन विसंगति को दूर करने की घोषणा को लागू करने के आदेश हेतु ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिपिक वर्षों से अपनी वेतन विसंगति की पीड़ा को झेल रहे हैं तृतीय श्रेणी के सवर्गों में सबसे कम वेतनमान लिपिकों का ही है जबकि लिपिकों के कार्य एवं दायित्व अन्य सवर्गों की तुलना में अधिक है कार्य एवं दायित्व अधिक परंतु वेतनमान कम यही लिपिकों की पीड़ा है वर्तमान में लिपिक संवर्ग का वेतनमान चतुर्थ श्रेणी से मात्र ₹100 अधिक है लिपिकों को सम्मानजनक वेतन मान की मांग संघ द्वारा लगातार की जा रही है उक्त वेतनमान सुधार करने पर मात्र 30 करोड़ सालाना व्ययभार अनुमानित है माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 17 फरवरी 2019 को त्रिवेणी भवन बिलासपुर में आपके आपके द्वारा लिपिक माह-अधिवेशन के मंच से वेतमान विषंगति को दूर करने की घोषणा की गई थी परंतु आज पर्यंत लिपिक वेतनमान सुधार की घोषणा पर क्रियान्वयन नहीं हुआ ज्ञापन के माध्यम से संघ द्वारा आग्रह किया गया कि उक्त घोषणा को प्रदेश में लागू कर 28000 लिपिक परिवारों के साथ न्याय करें उक्त अवसर पर ज्ञापन सौंपने जिला सचिव सुनील कुमार राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार कारूनिक, जिला कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंह राजपूत, प्रमोद खापरे और उमाशंकर वर्मा उपस्थित रहे!!! संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़ के द्वारा