छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आम जनता के साथ कर रही है वादा खिलाफी- संध्या अजेन्द्र साहू
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आम जनता के साथ कर रही है वादा खिलाफी- संध्या अजेन्द्र साहू [ ] बिजली बिल की बढोतरी का फैसला वापस ले छ.ग. सरकार बालोद गुरूर… छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के पहले कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ की आम मतदाताओं से कई लुभावने वादे किये थे, लेकिन सरकार बनने के बाद अपने किये हुए वादों से मुकर मनमानी करते हुए ” अपनी डफली अपनी राग ” अलापने लगे है। तथा भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में बिजली की बिल बढ़ा कर आम जनता का कमर तोड़ना चाहती है, जबकि इन्होंने चुनाव पूर्व बिजली बिल आधा किये जाने का खूब ढिंढोरा पीटा था। उपरोक्त आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत गुरुर की सदस्या व मुखर वक्ता संध्या साहू ने कहा कि. बिजली बिल की दर मे 48 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोतरी कर छत्तीसगढ़ सरकार ने आम उपभोक्ताओं के खिलाफ शर्मनाक फैसला लिया है। उन्होंने ने आगे कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश की भोली भाली जनता की आंखों में वर्तमान सरकार धुल झोक रही है, हमारा छत्तीसगढ़ कृषि बाहुल्य क्षेत्र है, तथा यहां के किसान गरीब मजदूर वर्ग के श्रेणी में आते है। हमनें यंहा सरकार इसलिये नहीं बनाया है कि सरकार अपनी मनमानी करे, गरीब जनता के साथ वादाखिलाफी धोखाबाजी करे। बिजली का बिल आधा करने का वादा करके सरकार आज बिजली बिल में बढोतरी कर उसी जनता के साथ अन्याय कर रही है, जब सत्ता-कुर्सी पानी थी, तब बिजली बिल आधा किये जाने का आश्वासन दिए, तथा जब आज सत्ता-कुर्सी मिल गई है , तब बिजली बिल का दर बढ़ा कर आम उपभोक्ताओं का शोषण करना चाहती है। भाजपा नेत्री संध्या अजेन्द्र साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार से अपील किया है. कि सरकार अपने किये वादों के मुताबिक वर्तमान में किये गए बिजली बिल बढ़ोतरी को वापस लेकर आम उपभोक्ताओं का भला करें।[ ]