शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला में रासेयो के स्वयंसेवकों ने पौधारोपण कर सरंक्षण का लिया संकल्प
शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला में रासेयो के स्वयंसेवकों ने पौधारोपण कर सरंक्षण का लिया संकल्प बालोद. गुरुर-मदन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला में प्राचार्य व रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी के मार्ग दर्शन में वृक्षारोपण का कार्य किया गया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सपना कौर ने कहा कि वृक्षारोपण करने से हमारा पर्यावरण संतुलन बना रहता है. रोपे गए वृक्षों का संकल्प के साथ देखभाल करेंगे इस दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे का अपना अहम योगदान है। स्वच्छ वातावरण में ही व्यक्ति स्वच्छ रह सकता है। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करने से ही अपने कार्य की इतिश्री नही कर लेनी चाहिए। अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय- समय पर देखभाल करनी भी जरूरी है, ताकि यह पौधा बड़ा होकर वृक्ष बन सके। मानकर सर जी ने कहा कि हर विद्यार्थियों को अपने घरों, पंचायती खाली पड़ी भूमि, सड़कों, नदियों के किनारे भी इस मौसम में पौधा रोपण करना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष टुमन लाल साहू ने कहा कि वृक्षारोपण करने से भू जल स्तर बढ़ता है मिट्टी का कटाव रूकता है अनेकों लाभ है एवम प्रो.ठाकुर सर ने कहा कि वृक्षारोपण करने के साथ साथ उनका सरंक्षण भी जरूरी है।।तो अवश्य ही पौधों की सरंक्षण करे।।वृक्षारोपण करने से इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मानकर सर, ठाकुर सर और भृत्य गुलाब साहू और सक्रिय वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप सिंह जी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ रोपण करने में स्वयं सेवक टेकराम पटेल, प्रवीन,फलेशवरी, उमाशंकर,प्रीत, मिनाक्षी, सुमित, गरिमा, चांदनी, पार्वती, नूतन,मेमिन,प्रिया पायल, दीपिका,नेहा,दामिनी,लोकेश, आदि स्वयं सेवकों का भरपूर सहयोग रहा।।