25 लाख की लागत से बनेगा हमर अस्पताल, सभापति दुबे व पनाग ने किया भूमिपूजन

Spread the love

रायपुर

नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे एवं एमआईसी सदस्य सतनाम सिंह पनाग ने गुरुवार को जनता के साथ हमर अस्पताल का भूमि पूजन किया। उक्त स्थल पर मठ पुरैना क्षेत्र के लोगों के लिए 25 लाख रुपये की लागत से सर्व सुविधायुक्त हमार अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। उक्त क्षेत्र में अस्पताल न होने के कारण अनेक तकलीफ हो रही थी और इन सब को दृष्टिगत रखते हुए अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है। यहां पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर नर्स एवं सभी प्रकार के इक्विपमेंट लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को आज सबसे ज्यादा आवश्यकता अस्पताल एवं स्कूल की है। कांग्रेस सरकार सभी वार्डों में हमर अस्पताल बनाने का कार्य कर रही है जिससे लोगों के पैसे बचेंगे तथा समय का भी बचत होगा। रात में कई बार लोगों को अस्पताल के नाम से इधर-उधर भटकना पड़ता है जिसके चलते मरीज को सही समय में इलाज नहीं मिल पाने से मृत्यु तक हो जाती है। शहर के सभी वार्डों में अस्पताल बन जाने से प्राथमिक चिकित्सा सुविधा बहुत आसानी से मिल जा रही है। यहां दवाई भी नि:शुल्क दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

You may have missed