मुडगेलमाल के तत्कालीन सचिव भोजनाथ भाठी ने अन्य सचिव अशोक मोहंती के नाम से लगाया फर्जी बिल और 06 लाख निकाल कर किया शासकीय राशि का गबन |
मुडगेलमाल के तत्कालीन सचिव भोजनाथ भाठी ने अन्य सचिव अशोक मोहंती के नाम से लगाया फर्जी बिल और 06 लाख निकाल कर किया शासकीय राशि का गबन |
रायपुर | गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत मैनपुर के ग्राम पंचायत मुडगेलमाल में बहुत ही सनसनी खेल मामला प्रकाश में आया है जिसमे वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत मुडगेलमाल के तत्कालीन सचिव भोजनाथ भाठी के द्वारा ग्राम पंचायत की शासकीय राशि 30 लाख का गबन किया है जिसमे सचिव अशोक मोहंती के नाम से बिल लगा कर 06 लाख का दरवाजा , सीमेंट , गिट्टी खरीदी का फर्जी बिलजैसे लाखो का अन्य फर्जी बिल लगा कर लाखो का गबन किया गया है | उसके बाद जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ. नरसिंग ध्रुव के समक्ष ग्राम पंचायत मुडगेलमाल के तत्कालीन सचिव भोजनाथ भाठी के राशि गबन मामले की जांच किये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया तो जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ. नरसिंग ध्रुव ने सचिव से 50 हजार रूपये का रिश्वत लेकर मामला दबा दिया है | जिस पर ग्राम पंचायत मुडगेलमाल के तत्कालीन सचिव भोजनाथ भाठी खुले आम कहता फिर रहा है की उसने मैनपुर के सी.ई.ओ. नरसिंग ध्रुव को पैसा दे दिया है ग्राम पंचायत मुडगेलमाल में अब कोई भी जांच नहीं होगी | इस मामले में जनपद पंचायत मैनपुर के सी.ई.ओ. नरसिंग ध्रुव से संपर्क करना चाहा गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया |
शौचालय बनाए बिना “स्वच्छ भारत मिशन” योजना के 36,00,000 का गबन
शौचालय बनाए बिना “स्वच्छ भारत मिशन” योजना के सम्पूर्ण राशि का आहरण कर गबन किया गया है – शासन के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत प्रत्येक शौचालय के लिए 12,000 रुपये की दर से ग्राम पंचायत में 900 शौचालय के लिए 1,08,00,,000 रूपये (अक्षरी – एक करोड़ आठ लाख रूपये ) स्वीकृत किया था | परन्तु सचिव द्वारा 300 शौचालयों को नही बनाया गया है और बिना शौचालय बनाए ही स्वच्छ भारत मिशन योजना के 300 शौचालयों के 36,00,000 रूपये ( अक्षरी – छत्तीस लाख रूपये ) का आहरण कर गबन किया गया है |
14 वित्त और मुलभुत योजना की राशि में 25,00,000 लाख का गबन
शौचालय के नाम से फर्जी बिल बना कर 14 वित्त, मुलभुत योजना की राशि का गबन – शासन ने शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत राशि स्वीकृत किया है तथा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत ही शौचालय निर्माण किया जाना है परन्तु विभागीय अधिकारियो की मिलिभगत से सचिव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के साथ ही शौचालय निर्माण के नाम से 13 वे वित्त मद, 14 वे वित्त मद, 15 वे वित्त मद, मुलभुत योजना मद , शिक्षा अभियान मद से वर्ष 16 – 17 से 21 – 22 तक 25,00,000 रूपये (अक्षरी- पच्चीस लाख रूपये ) आहरण कर गबन किया गया है | इस प्रकार एक कार्य के लिए कई मदो से राशि आहरण कर धोखाधड़ी किया गया है |