नक्सलियों ने 3 महिला नक्सलियों के मारे जाने से बड़ा नुकसान होना बताया
दंतेवाड़ा
नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईनाथ ने 20 सितम्बर को सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमा क्षेत्र में नक्सलियों के डेरा पर मुखबिरी के सूचना पर सुरक्षाबलों द्वारा हमला करने की बात को स्वीकार करते हुए प्रेसनोट में बताया कि हमले में नक्सलियों के 3 महिला नक्सली मारे गए, मारे गए नक्सलियों को श्रद्धांजलि देने की बात कही गई है। मारे गए तीनों महिला नक्सली दरभा डिवीजन में सक्रिय थे। मुठभेड़ में मारे गए साथियों को दरभा डिवीजन के नक्सली संगठन ने बड़ा नुकसान होना बताया है। सुरक्षाबलों के इस हमले के रणनीति को सूरजकुंड योजना के तहत हमला करना बताया गया है।