गणेश विसर्जन/झांकी 28 की रात में निकलेगी, सुबह निकलेगा ईद-ए-मिलाद -उन-नवी का जूलूस

Spread the love

राजनांदगांव

ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) एवं गणेश विसर्जन/झांकी त्यौहार को आपसी भाई चारे व सौहार्द पूर्ण तरिके से मनाये जाने हेतु गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिधि एवं विभिन्न सामाजिक/धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों का शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम स्थित जनसंवाद कक्ष में ली गई।

बैठक में प्रतिनिधियों से गणेश विसर्जन/झांकी एवं ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) के संबंध मे विस्तार से चर्चा की गई।  27 सितंबर को रात्रि से शहर के मार्गो में लगे गेट/लाईटिंग-झालर निकलवा देवें, और  28 सितंबर को नगर निगम द्वारा सड़क की साफ-सफाई सुनिश्चित हो जावेगी,  28 सितंबर को प्रात: से संध्या 5 बजे तक कोई गणेश विसर्जन शहर में ना निकाले ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) का जूलूस 28 सितंबर को प्रात: 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर में निकाला जायेगा और रात्रि 7 बजे के बाद गणेश झांकी शहर के विभिन्न चौक चौराहो से होते हुए निर्धारित मार्ग से निकाली जायेगी।
बैठक में शहर के गणमान्य नागरिक जन प्रतिनिध एवं विभिन्न सामाजिक/धार्मिक संगठन एवं उपस्थित शासन व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आम सहमती से तय किया गया कि ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) जूलूस एवं गणेश विसर्जन/झांकी प्रशासन द्वारा जारी निदेर्शों का पालन किया जाएगा।

पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के गणेश विसर्जन/झांकी एवं ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) समिति के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाएं। ताकि यातायात आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। गणेश विसर्जन/झांकी एवं ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नवी) जूलूस के दौरान यातायात बाधित न हो इसका पूर्ण रूपेण ध्यान रखें, आम जन से भी अपील किया जाता है कि वे पूर्ण श्रद्धा के साथ सभी धर्मा का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण एवं गरिमा से आपसी भाई चारे एवं सौहार्द पूर्ण तरिके से त्यौहार मनावे साथ ही यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था में राजनांदगांव पुलिस को सहयोग प्रदान करें।

You may have missed