डेढ़ साल बाद शुरू हुआ स्कूल, त्यौहार जैसा माहौल शिक्षक व बच्चों संग ग्रामीणों ने दिखाया उत्शाह
डेढ़ साल बाद शुरू हुआ स्कूल, त्यौहार जैसा माहौल शिक्षक व बच्चों संग ग्रामीणों ने दिखाया उत्शाह गरियाबंद / मैनपुर : पिछले 1 वर्ष 6 माह पश्चात पूरा उत्साह के साथ ग्राम जांगड़ा में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 2 अगस्त को विद्यालय प्रारंभ महा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरपंच व ग्राम प्रमुख के अलावा पालकों की उपस्थिति रही पूरे डेढ़ साल बाद स्कूलों को शुरू किया गया जिसमें गाँव के प्रमुख जनमानस शिक्षक व बाल गोपाल मौजूद रहे स्कूल खोलने को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया, इस बेला पर ग्रामीणों द्वारा विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत का भी बड़ा योगदान रहा सर्वप्रथम विद्यालय के मुख्य द्वार को बच्चों के द्वारा सुंदर ढंग से सजाया गया। जहां सरपंच व गांव के पुजारी के द्वारा पूजा अर्चना कर नारीयल तोड़कर स्कूल को खोला गया इस बीच सभी ग्राम वासियों द्वारा भारत मां के जयघोष करते हुए विद्यालय में प्रवेश किए। ग्राम पंचायत जांगड़ा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय के साथ साथ शासकीय पुर्व माध्यमिक विद्यालय का भी शुभारंभ किया गया वनांचल होने के बावजूद भी शिक्षा के प्रति जागरूकता देखने को मिला कार्यक्रम पर नवनिर्मित शाला प्रबंधन समिति जांगड़ा के सभी सदस्यों ने भी अपना योगदान दिया इस दौरान विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्रा ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी अपना उपस्थिती देकर बच्चों के हौसला बढ़ाया इस कार्यक्रम के दौरान गाँव के सरपंच प्रतिनिधि श्री हेमंत कुमार नेताम, टिकेश्वर चन्द्राकर ( शिक्षक ), नीरज साहू ( शिक्षक ), जगबंधु सिन्हा ( अध्यक्ष ), ललिता बाई नेताम ( उपाध्यक्ष ), किशोर सिंहा ( उपाध्यक्ष ), बलराम सिन्हा ( पूर्व अध्यक्ष ), पूनम जगत, बैजनाथ यादव, रूपसिंह विश्वकर्मा, तरुण नेताम, भीम सिन्हा, त्रिनाथ विश्वकर्मा, मोहन सिन्हा ( स्वीपर ), यशवंत सिन्हा ( स्वीपर ), नारायण ध्रुव ( भृत्य ), उपस्थित रहे