संकुल केंद्र तेतलखुटी मे मनाया गया प्रवेशोत्सव
संकुल केंद्र तेतलखुटी मे मनाया गया प्रवेशोत्सव आदिवासी विकास खण्ड मैनपुर के संकुल केंद्र तेतलखुटी के शासकीय उच्चत्तर माद्यमिक पूर्व माद्यमिक एवम प्राथमिक शाला के सौजन्य से बड़ी धूमधाम के साथ शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती नंदकुमारी तपेश्वर ठाकुरएवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा समिति सदस्यों के द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर नव प्रवेशी विद्यर्थियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया।तपश्चातकार्यक्रम मे उपस्थित शाला प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री लंबोदर साहू श्री निलाधर साहू संकुल समन्वयक श्री रमेश राजपूत एवं प्राचार्य श्री सुरेंद्र कुमार धिरहे जी के द्वारा शाला के संबंध में विस्तृत रूप में बताया गया तथा कोविद 19 के कारण शाला बंद था इसे पुनः प्रारंभ किया गया है।इसके लिए पालको एवं जनप्रतिनिधियों से विशेष सहयोग की अपेक्षा किया गया ताकि बच्चे कक्षा अनुसार अधिगम क्षमता को प्राप्त करें तथा अधिक से अधिक लर्निंग आउटकम को प्राप्त करें।कार्यक्रम का संचालन श्री टेकराम साहू शिक्षक ने किया।इस कार्यक्रम में श्री केशोराम सोरी सरपंच तेतलखुटी श्री वरुण सोरी सरपंच बजाड़ी श्री कस्तीराम राम हंसराज उपसरपंच गुर्जिभाठा टी ठाकुर राम मांझी सरपंच प्रतिनिधि गुर्जिभाठा टी श्री जयसिंह ठाकुर मकरध्वज साहू चैनसिंह ठाकुर गोपाल राम साहू वासुदेव साहू चेतन यादव जलंधर राजपूत तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट.. नागेश्वर मोरे सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग गरियाबंद