शासन प्रशासन के निर्देश के तहत 10 वी एवं 12 वी के आफ़ लाईन कक्षा प्रारंभ..गुरूर स्कूल में छात्रों को किया गया पुस्तक वितरण
शासन प्रशासन के निर्देश के तहत 10 वी एवं 12 वी के आफ़ लाईन कक्षा प्रारंभ..गुरूर स्कूल में छात्रों को किया गया पुस्तक वितरण बालोद… आज दिनांक 02 अगस्त 2021 को शास. बालक उच्च माध्य. विद्यालय गुरुर में शासन के निर्देशानुसार का 10 वी एवं 12वीं के लिए शाला का आरंभ किया गया | इस अवसर पर बच्चों का स्वागत संस्था के प्राचार्य जी टी गौतम, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुमित राजा राजपूत जी , अनुविभागीय अधिकारी तहसील गुरुर भी अमित श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया । छात्रों को पुस्तक वितरण, अतिथियों द्वारा किया गया। अनुविभागीय अधिकारी गुरुर द्वारा छात्रों को संबोधन में कोविड-19 से सुरक्षा के उपाय व शिक्षकों को वैवसीन लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। संस्था के प्राचार्य जी टी गौतम ने मांगों को नियमित अंतराल में उपस्थिति एवं कक्षा-कक्ष में बैठक के तरीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया। मिष्ठान वितरण कर छात्रों को कक्षा में प्रवेश दिया गया। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर शाला परिसर में पौधों का रोपण अतिथि द्वारा किया गया। सभी अतिथियों की उपस्थिति पर संस्था की श्रीमती सीमा साहू व्या. ने आभार व्यस्त किया। संस्था के व्या. जीएनआर नेताम ,टेमुनिया जी,सिन्हा सर श्रीमती डब्ल्यू विलियम एवं अन्य सभी का सहयोग रहा। कार्यक्रम में श्री हेमलाल धूवे , श्री गजेन्द्र मंडावी पार्षद,श्री तुलेश सिन्हा विधायक प्रतिनिधि, राजकुमार सिन्हा, श्रीमती दानेश्वरी नायबारे आदि की उपस्थिति रही। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट