21 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुरूआत आज से

Spread the love

रायपुर

21 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव की शुुरुआत रविवार से होने जा रहा है, जिसका समापन 15 अक्टूबर को होगा। अग्रवाल सभा रायपुर के द्वारा 19 मोहल्ला समितियों में विभाजित किया गया है। प्रथम चरण में मोहल्ला समितियों के स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं स्पर्धा आयोजित किया जाएगा।

जयंती प्रभारी मनीष अग्रवाल व प्रचार प्रसार प्रमुख आयुष मुरारका ने बताया कि द्वितीय चरण में इन सभी मोहल्ला समितियों में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले अग्रबन्धु सेंट्रल लेवल पर  10 से 15 अक्टूबर को अग्रसेन  धाम छोकरा नाला में कार्यक्रम एवं स्पधार्ओं का आयोजन किया जाएगा। 10 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक  बृजमोहन अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही भगवान  खाटू श्याम पर आधारित नृत्य नाटिका का लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से भव्य मंचन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेंट्रल लेवल में विभिन्न खुली स्पधार्एं  भी आयोजित की जाएँगी। विशेष आकर्षण के तहत 8 अक्टूबर को सर्व समाज एवं सर्व वर्ग के लिए अग्रसेन दौड़ (दौड़ एवं साइकिलिंग) का आयोजन होगा जिसमें मतदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।

15 अक्टूबर को प्रात: आरती के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी तथा शाम को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में सेंट्रल लेवल के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि के कर कमलो से पुरस्कृत किया जायेगा। अतिथि के रूप में सुशील सराफ एवं श्री रविकांत गर्ग होंगे।  पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के बाद प्रसिद्ध गायिका स्वस्ति मेहुल जैन द्वारा  रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।

You may have missed