पिकरीपार के हेमलाल साहू ने अपने जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण
**पिकरीपार के हेमलाल साहू ने अपने जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण* बालोद–ग्राम पिकरीपार में युवा साथी हेमलाल साहू ने नवाचार के रूप में पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने जन्मदिन पर वृक्ष लगाकर मनाया और लोगो को जगरूक किया और उसने कहा कि हमारे जीवन मे पर्यावरण के श्रृंगार हेतु वृक्ष लगाना अति आवश्यक हैं, और मैने अपने जन्मदिन पर भगवान शिव का प्रतिरूप रुद्राक्ष का पौधा रोपण किया हू और,यह वृक्ष ग्राम की सुख समृद्धि और नकारात्मक सकती को दूर कर सकारात्मकता का संचार करता हैं। और लोगो को सन्देश देना चाहता हु की आप लोग भी पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी दिखाए एवम वृक्ष जरूर लगाये और वही ग्राम के युवा एवम रासेयो स्वयमसेवक प्रताप सिंह ने कहा कि जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरी हैं।किसी भी राष्ट्र या समाज अथवा संस्कृति की सम्पन्नता वहां के निवासियों की भौतिक समृद्धि में निहित नहीं होती है बल्कि वहां की जैव विविधता पर निर्भर होती है।।ऐसे ही हमारे ग्राम के युवा साथी हेमलाल साहू ,हिंछा राम ,चूड़ामणि साहू ने बहुत वृक्ष लगाये है और उनका सरंक्षण भी किये है।अभी तक 30 वृक्ष पूरी तरह सफल व सरंक्षित हैं।।युवा साथी हेमलाल ने अपने जन्मदिन पर वृक्ष लगाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया हैं और आज देवनारायण,नरोत्तमसाहू, रवि,शेखर,लक्ष्मीनारायण,पूर्णा,,मनोज धर्मेंद्र ,चुरामन साहू ,आशीष,टिकेंद्र,दिव्यांशी ,लोकेश, विनय,मनी,हिंछा राम साहू ,बजरंग दल के सभी सदस्यगण ने जन्मदिन की बधाई दिया और वृक्षारोपण में सहयोग किया सभी का हेमलाल साहू ने आभार व्यक्त किया। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट