छत्तीसगढ़ शिवसेना के जिला प्रमुख उमेश राठौड और गरियाबंद के गणेश साहू के संघठन ने सरपंच जालम सिँह सचिव तुलस राम के लूट और कहर से निजात दिलामे मे अपना दायित्व निभाए- दिलीप नेताम की रीपोर्ट,,

0
Spread the love

छत्तीसगढ़ शिवसेनाके जिल्स प्रमुख उमेश राठौड और गरियाबंद के गणेश साहू के संघठन ने सरपंच जालम सिँह सचिव तुलस राम के लूट और कहर से निजात दिलामे मे अपना दायित्व निभाए,, दिलीप नेताम की रीपोर्ट,, शिब सेना का मतलब तीनो लोग करते हैं जय जय कार आज से नहीं बल्कि 50 सालो से हमेसा अपने ग्राम, अपने नगर अपने शहर, अपने जिला,, अपने देश की भलाई का कार्य करते आ रहे हैं,, और वर्त्तमान मे भी अब तक सरलता से जनता की भलाई के लिए हमेशा तत्पर हैं,, अभी वर्त्तमान मे ग्राम पंचायत गुजरा ब्लॉक जनपद पंचायत गरियाबंद जिला छत्तीसगढ़ में गुजरा के निवासी व तुलस रामनेताम ने शिव सेना की संजदगी मे अपने हक़ को समझते हुवे पुरे अपने ग्राम के सरपंच व सचिव के खिलाफ उनके गलतियों का पर्दाफाश करने मे कामयाब हुवा,, जिला प्रमुख उमेश राठौर जी ने ऐसा कदम उठाये की की ेएक बार लूट खसोट करने वाले सचिवों को सबक और उनके आला अधिकारियो को सच के लिए का फैसला करने के लिए हिदायद दे दिए,, सचिव,तुलस राम ध्रुवू जैसे मतलबी, शराबी, और सरपंच जालाम सिँह को सबक मिलना ही चाहिए,,, कार्यालय जिला पंचायत गरियाबंद cg क्रमांक /420/पंचा /सचिव /रथा /2023-24 आदेश के अनुशार तुलस राम ध्रुव सचिव ग्राम पंचायत गुजर को पति दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व्रत में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के संचनालय में उदासीनता ग्राम पंचायत गुजरात धान उपार्जन केंद्र में चबूतरा निर्माण कार्य की राशि जारी होने के उपरांत भी मजदूर मिस्त्री को राशि भुगतान नहीं किए जाने तब संबंध में संबंधित दिनांक 11 9 2023 को जनपद कार्यालय का घेराव किया जाने के फल स्वरुप विभाग की छवि धूमिल हुई है दिनांक 7 8 2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद के ग्राम पंचायत गुजर भ्रमण की पूर्व सूचना होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत मुख्यालय में उपस्थित नहीं थे उक्त कृत्य उच्च अधिकारी के आदेश/ निर्देशों की अवहेलना कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं सुरक्षा चरित को प्रदर्शित करता है,, एट ए श्री तुलस राम ध्रुव सचिव ग्राम पंचायत गुजर जनपद पंचायत गरियाबंद को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा( अनुशासन तथा अपील ) नियम 1999 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है,, निलंबित अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत गरियाबंद रहेगा तथा इन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी,,,2/ तुलस रामधारी ग्राम पंचायत सचिव के निलंबन के फल स्वरुप श्री शिवरतन नेताम, सचिव ग्राम पंचायत हार्डवेयर जनपद पंचायत गरियाबंद को आगामी आदेश पर्यंत अस्थाई रूप से ग्राम पंचायत गुजर का अतिरिक्त प्रभार सोप जाता है ( यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ),, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद ने यह आदेश जारी किया,, पृष्ठ क्रमांक/4206/ पंचा // सचिव स्था /2023-25 प्रतिलिपि कलेक्टर जिला गरियाबंद को सादर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरियाबंद को सूचनार्थ,, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गरियाबंद को सूचना, 07 दिवस मैं संबंधित,, का आरोप पत्र आदि तैयार कर आवश्यक दस्तावेज सहित इस कार्यालय को प्रस्तुत करें,, सरपंच ग्राम पंचायत गुजरा / हाथ बाय जनपद पंचायत गरियाबंद को सूचनार्थ,, शिवरतन नेम सचिव ग्राम पंचायत हाँथबाय जनपद l पंचायत गरियाबंद को पालननार्थ,, तुलसराम ध्रुव निलंबित ग्राम पंचायत सचिव जनपद पंचायत गरियाबंद को पालनार्थ,, छत्तीसगढ़ शिवसेना की कार्य स्वावलंबी पर आओ हम इनका साथ देवे,,इस अवसर पर जिलाध्यक्ष – वेश राठौर

युवा सेना जिलाध्यक्ष -बिट्टू साहू

महिला सेना जिलाध्यक्ष – श्रीमति दिव्या कश्यप

जिला सचिव- गोलू साहू

जिला उपाध्यक्ष – अरुण चौहान

ब्लाक अध्यक्ष- नंद यादव

आदी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed