कोरोना जांच शिविर का आयोजन ग्राम पेंडरवानी…
कोरोना जांच शिविर का आयोजन ग्राम पेंडरवानी बालोद–विकास खंड गुरूर में जिला प्रशासन व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देशन एवम् ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि सरपंच श्री सत्यवान साहू, उपसरपंच खीलेश्वर साहू, भागचंद साहू, राजेंद्र साहू पंच एवम् ग्रामवासी, की सहभागिता एवम् आवश्यक सहयोग से COVID जांच शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में मितानिन प्रभा साहू ,गीता साहू, सुनीति साहू, सुनीता साहू, पूर्णिमा साहू, मंजू बारले, केशनी साहू द्वारा समुदाय के लोगों को जांच हेतु प्रेरित किया गया। उक्त शिविर में ग्रामवासियों ने जांच कराने में रूंची दिखाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर एवम् उपस्वास्थ्य केंद्र पेंडरवानी स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा COVID जांच व दवाई वितरण कर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की। जिनमे श्री मिथलेश साहू फर्माशिस्ट, दुर्गेश ध्रुव लैब टेक्नोलॉजिस्ट, श्याम सुंदर देवांगन नेत्र सहायक अधिकारी, लक्ष्मी नारायण सिन्हा, गजानंद साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, एवम् नितिन साहू वाहन चालक उपस्थित रहे। श्री मिथलेश साहू द्वारा लोगों से अपील किया गया कि अभी वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण में कमी आई है फिर भी संक्रमण की खतरा हमेशा बनी हुई जिनके बचाव हेतु शासन स्तर पर टीकाकरण कार्य जोरो पर चल रहा है साथ ही साथ COVID जांच कराना अति आवश्यक है जांच उपरांत यदि समय पूर्व संक्रमित व्यक्ति का पता चलता है तो उनका आवश्यक प्रबंधन व उपचार किया जा सके एवम् समुदाय के लोगों को संक्रमण बचाई जा सके। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी बुखार के लक्षण चिन्ह हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच COVID जांच जरूर करावे। एवम् लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित कर टीका करण करावे डॉक्टर जी आर रावटे खंड चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दिया कि टीकाकरण के बाद भी शासन द्वारा बताए गए COVID संक्रमण के बचाव हेतु दिए गए निर्देशं जैसे मुंह में मास्क, सामाजिक दूरी बनाए रखना, साबुन पानी से नियमित हाथों की धुलाई, सैनिटाइजर का उपयोग एवम् अनावश्यक रूप से भीड़ वाले जगहों में जाने से बचना चाहिए। दो गज दूरी मास्क है जरूरी। आज ग्राम पेंडरवानी में कुल 129 लोगों की COVID जांच की गई। बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट