अवैध प्लाटिंग पर जल्द ही होगी बडी कार्रवाई एसडीएम – निर्भय साहू…

0
Spread the love

अवैध प्लाटिंग पर जल्द ही होगी बडी कार्रवाई एसडीएम निर्भय साहू -अवैध प्लाटिंग पर सख्त हुवे एसडीएम -अमनपथ में छपे खबर का हुवा असर -आदिवासी वर्ग के व्यक्ति की जमीन को कम कीमत पर खरीद कर बिना रजिस्ट्री करवाये ही उसमे कर रहे है अवैध प्लाटिंग -छांटा रोड में जबरदस्त तरीके से चल रहा है अवैध प्लाटिंग का काम -नगर के छांटा रोड के साथ-साथ आउटर के जमीन में अवैध प्लाटिंग का खेल शुरू हो चुका है। -कृषि भूमि को औने पौने में खरीद रहे है भूमाफिया -किसानों के जमीन को नगर के ही कुछ भूमाफिया सस्ते दामो में खरीदकर उसमे कर रहे है अवैध प्लाटिंग नवापारा राजिम-अवैध प्लाटिंग मामले में अभनपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री निर्भय साहू अब हरकत ने आ चुके है।अमनपथ समाचार पत्र में खबर छपने के बाद अभनपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री निर्भय साहू भूमाफिया के खिलाफ सख्त नजर आ रहे है। अमनपथ संवाददाता से एक मुलाकात में उन्होंने के कहा कि गोबरा नवापारा सहित छांटा रोड में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।साथ ही भू माफियाओं को नोटिस जारी कर न्याय संगत कार्यवाही की जाएगी। बताना लाजिमी होगा कि अमनपथ समाचार पत्र में कुछ दिन पूर्व “छांटा रोड में हो रहा है अवैध प्लाटिंग नामक शीर्षक का खबर प्रकाशित किया गया था “जिसके बाद प्रशासन हरकत में आ गई ।विदित हो कि नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा थाना एवं तहसील के अंतर्गत आने वाले अनेक ग्राम पंचायतों सहित आसपास के जगह में खुलेआम नगर के ही कुछ भूमाफिया अवैध प्लाटिंग का काला कारोबार कर रहे हैं। किसानों से उनके किसानी जमीन को औने पौने दाम में लेकर उसमें प्लाटिंग कर जबरदस्त मुनाफा कमा रहे है। उक्त बातें नगर पालिका परिषद के एक वरिष्ठ पार्षद ने कही है। भू माफियाओं द्वारा अब आदिवासी वर्ग के जमीन को खरीद कर उसमें प्लाटिंग का काम प्रारंभ कर दिया है जबकि शासन द्वारा आदिवासी वर्ग के जमीन को सिर्फ आदिवासी व्यक्ति ही खरीद सकता है ऐसा नियम बनाया गया है। गोबरा नवापारा सहित ग्राम पंचायत छांटा के साथ-साथ आउटर में जमीन के अवैध प्लाटिंग का खेल शुरू हो चुका है। कृषि भूमि की खरीदी-बिक्री जोरों पर है। वहीं दूसरी ओर जमीन दलाल भी सक्रिय होकर ग्राहक तलाश कर रहे हैं। जमीन लेन देन में सरकारी कर्मचारीयो की ज्यादा पूछ परख होती है।नगर में अवैध कॉलोनियों की बाढ़ बढ़ती जा रही है। इसके साथ आसपास के गांवों में अवैध प्लाटिंग, अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही है।छत्तीसगढ़ शासन के बगैर अनुमति कृषि भूमि को कम दाम पर खरीदकर नगर के ही कुछ नए और पुराने भूमाफिया प्लाट काट रहे हैं। एक ही जमीन को टुकड़ों में दर्जनभर से अधिक लोगों को बेच रहे हैं। यह एक तरह से गैर कानूनी कार्य है। बावजूद यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसमें मुख्य रूप से किसानों को लालच देकर उनकी जमीन कम दामों में खरीदकर प्लाटिंग की जा रही है और अधिक दामों में बिना डायवर्सन के ही बेची जा रही है। अवैध प्लाटिंग का यह गोरखधंधा जोरों से चल रहा है। इससे जमीन दलाल करोड़ों रुपए कमा रहे है। लेकिन गोबरा नवापारा तहसील और अभनपुर में बैठे जिम्मेदार अधिकारीयो को इन सब से कोई सरोकार नही हैं। कार्यवाही नही होने से दबी जुबान से लोग अधिकारी की भूमाफियो से आपसी सेटिंग की बात भी कह रहे है ।साथ ही अवैध प्लाटिंग के मामले में कार्रवाई नहीं होती। प्लाटिंग कर रहे जगहों में सुविधाओं का अभाव नगर में अवैध प्लाटिंग का धंधा 20 से 30 वर्षों से चल रहा है। दलालों के चक्कर में लोग जमीन की खरीदी तो कर लेते हैं, लेकिन सुविधाएं कुछ नहीं मिलती। सिर्फ 10 से 15 फीट की सड़क छोड़ देते हैं जबकि नियम से 40 फिट की पक्की सड़क आपको बना कर देनी होती है। रोड के नाम पर सिर्फ और सिर्फ मुरुम बिछा देते हैं। वर्षों तक कॉलोनी के रहवासियों को बिजली, पानी, सड़क, नाली और अन्य सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। अनुमति के नाम पर सिर्फ कर रहे दिखावा गोबरा नवापारा नगर सहित जिले में जितनी भी जमीनों की खरीदी बिक्री हो रही है, उनमें एसडीएम,रजिस्टार, टाऊन व कंट्री प्लानिंग कार्यालय और नगर पालिका में आवेदन देकर औपचारिकता निभा देते हैं। प्लाटिंग के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय से कोई अनुमति नहीं मिली है। नगर व आसपास के किसी भी गांव में जमीन प्लाटिंग की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके बेधड़क अवैध प्लाटिंग जारी है।सभी प्लाटिंग अवैध दिखाई दे रही है। मतलब नाक के नीचे ही अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं। अवैध कॉलोनी की तैयारी – नगर के छांटा रोड गिरधर गोपाल राइस मिल के आगे तालाब के पास नए बन रहे पेट्रोल पंप के आगे अनेक जगहों में नगर के कुछ जमीन दलाल लोग अवैध प्लाटिंग कर रहे है। साथ ही खोलीपारा,छाँटा रोड सहित आसपास के पांच किलोमीटर के दायरे में जमीन के खरीदी बिक्री का खेल चल रहा है। यहां पर अवैध कॉलोनी भी टिकाए जा रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी ने कहा होगी कार्यवाही- रायपुर जिले में हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर नगर निगम विभाग ने शिकंजा कसना चालू कर दिया है अवैध प्लाटिंग करने वाले भू माफियाओं पर अपराध दर्ज करने के लिए थानों में आवेदन भेजे गए हैं ।साथ ही अब तक सैकड़ों भू माफियाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिए गए हैं वहीं इस पूरे मामले में अमनपथ संवाददाता ने अभनपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री निर्भय साहू से बात की तो उन्होंने कहा कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी साथ ही नोटिस भेजकर मामले की जांच की जाएगी साथ ही तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि लिखित शिकायत मिली है आगे बहुत जल्द कार्यवाही की जाएगी पटवारी को नोटिश तैयार करने बोला गया है।-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed