आवासीय जमीन दिलाने के नाम सरपंच ने विधवा आदिवासी महिला से की बीस हजार रु. की ठगी…

0
Spread the love

आवासीय जमीन दिलाने के नाम सरपंच ने विधवा आदिवासी महिला से की बीस हजार रु की ठगी मामले की शिकायत विधायक से विधायक ने लेटर को मार्क कर कानूनी कार्यवाही करने को कहा पीड़ित महिला को राजधानी के मीडिया साथियो का पूर्ण सहयोग नवापारा राजिम-रायपुर जिले में इन दिनों अनेक ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा दबंगई दिखाते हुए सरकारी जमीनों की खरीदी बिक्री की जा रही है। रायपुर जिले में सरकारी जमीनों को बेचने का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है ऐसा ही एक मामला रायपुर जिले के अभनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुर्रा का प्रकाश में आया है ।जहां पर ग्राम पंचायत कुर्रा के सरपंच गोवर्धन तारक ने सावित्री नगारची नामक आदिवासी विधवा महिला को आवासीय जमीन दिलाने के नाम पर 20हजार रू की ठगी किया है।पीड़ित महिला द्वारा अभनपुर के क्षेत्रीय विधायक श्री धनेंद्र साहू को शिकायती आवेदन देते हुए बताया गया कि मैं एक आदिवासी विधवा महिला हूं मेरे छोटे छोटे 3 बच्चे है।मेरे साथ बीस हजार रू की ठगी सरपंच गोवर्धन तारक द्वारा की गई है। साथ ही पीड़ित महिला ने आगे बताया कि मैं रोजी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करती हु।10 माह पहले ग्राम पंचायत कुर्रा के सरपंच गोवर्धन तारक में मुझे आवासीय भूमि दिलाने के नाम पर एक फॉर्म भरवाया था मगर आज तक न तो मुझे आवास के लिए जमीन मिली और ना ही मुझे मेरे पैसे वापस किए गए ।मेरे द्वारा लगातार सरपंच को दिए हुवे पैसे की मांग किए जाने के बाद भी टालमटोल किया जाता रहा है। वर्तमान में अब तक मुझे मेरी राशि प्राप्त नहीं हुई है। ग्राम पंचायत कुर्रा में नवनिर्मित बने पानी टंकी के पास सरकारी जगह में 3 डिसमिल जगह देने की बात हुई थी मेरे द्वारा आवेदन में पावती मांगने पर सरपंच ने मना कर दिया था जिस जमीन को देने की बात हुई थी उस जमीन को अधिक कीमत पर किसी दूसरे को बेच दिया गया है ।इस प्रकार से सरकारी जमीनों को बेचकर सरपंच के द्वारा लाखों रुपए की कमाई की जा चुकी है। 20 हजार रू में मुझे मात्र 9000 रू ही वापस मिले हैं पीड़ित महिला ने रोते हुए विधायक के सामने अपनी आपबीती बताई और मामले में मुझे न्याय दिलाने की बात की गई। इस पर संवेदनशील विधायक श्री धनेंद्र साहू ने पीड़ित महिला के शिकायती आवेदन को मार्क करते हुए स्थानीय थाना प्रभारी श्री कृष्ण चन्द्र सिदार को कानूनी कार्यवाही के लिए प्रेषित किया है ।अब देखना यह है कि स्थानीय पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है? या मामले को रफा दफा कर दिया जाएगा।अगर मामले में अपराध दर्ज नही होगा तो सरपंच का हौसला और बढ़ जाएगा।मामले में कार्यवाही न होने पर महिला द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित रायपुर के अनुसूचित जाति जनजाति थाना जाने की बात कही गई है। सावित्री नगारची ग्राम पंचायत कुर्रा के सरपंच द्वारा मुझे जमीन देने के नाम पर ₹20000 लिया गया था मगर 10 माह बीत जाने के बाद भी मुझे ना तो जमीन मिला और नहीं मेरे पैसे अब मुझे पैसे नहीं चाहिए मुझे कानूनी कार्रवाई चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed