‘‘विश्व हेपेटाईटीस दिवस‘‘ पर रखा गया ‘‘पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता‘‘
‘‘विश्व हेपेटाईटीस दिवस‘‘ पर रखा गया ‘‘पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता‘‘ बेमेतरा 31 जुलाई 2021-जिले मे बीते दिनों ‘‘विश्व हेपेटाईटीस दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में आम जनता के बीच हेपेटाईटीस के संबंध में जागरूता लाने के लिए ‘‘पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता‘‘ का आयोजन किया गया था, जिसका शीर्षक ‘‘हेपेटाइटीस की त्वरित पहचान एवं रोकथाम के उपाय‘‘ था इसमें प्रतिभागी के रूप में आम जनता थे, व उनके द्वारा कुल 06 पोस्टर प्राप्त हुए। जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 03 पोस्टर को चयन किया गया जिसमें प्रथम श्री जयराज साहू मानपूर बेमेतरा, द्वितीय श्रीमति प्रियंका यादव बेमेतरा एवं श्री इंदलराम सिन्हा खंडसरा को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। ‘‘विश्व हेपेटाईटीस दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय, समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी, जिला चिकित्सालय ट्रीटमेंट व लैब नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। हेपेटाईटीस के लक्षणो जैसे, भूख न लगना, शरीर व आॅखो में पीलापन होना, बुखार आना, पेट दर्द, मूत्र व मल का रंग में परिवर्तन होना, जोंड़ो में दर्द इत्यादि व इसके बचाव एवं नियंत्रण हेतु- तले हुए पदार्थो का कम से कम सेवन, शुद्ध पेयजल का उपयोग, सुरक्षित यौन संबंध, सुरक्षित सुई का उपयोग, सेविंग हेतु नए रेजर का उपयोग एवं हेपेटाईटीस-बी के टीकाकरण पर चर्चा किया गया। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़