Spread the love

राखी बनाओ खुद से बेमेतरा- शुक्रवार को शिक्षिका श्रीमती शालिनी दुबे द्वारा ग्राम कारेसरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारेसरा में राखी बनाओ का आयोजन रखा गया।। जिसमें तीनों कक्षा के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया। अपने पास-पास के व्यर्थ सामाग्री व ऊन ,फेविकोल ,पुराने लेस ,मोती इत्यादि का उपयोग कर बच्चों ने बहुत बढ़िया राखी तैयार की। सीएसी बलदाऊ गायकवाड़ जी के द्वारा अवलोकन किया गया व बच्चो का उत्साहर्धन किया गया। बहुत ही सुंदर व आकर्षक राखी जो कि हाथों से बनाई गई। बच्चें बेहद हुनरमंद है ये उनके हर कार्य से पता चलता है। आज की राखी बेहद खूबसूरत बनाई गई । सब एक से बढ़कर एक सुंदर । सबसे पहले पनमेश्वर व गुलशन ने बनाया फिर कक्षा 6 वी की छात्रा दुलेश्वरी साहू ने बहुत ही रोचक अंदाज में बनाने की विधि साझा की। इस आयोजन में नंदनी,ठाकुरराम, गंगा,यस्वनी, देवकन्या,अजय,वन्दना,भारती, लिली,उमा,ईशा,राधिका,ज्योति इत्यादि ने भाग लिया। सबसे पहले समय अवधि में गुलशन व पनमेश्वर ने बनाया व प्रथम स्थान पर पनमेश्वर द्वितीय स्थान पर गुलशन रहा। समस्त स्टाफ ने बधाई दी। शालिनी दुबे ने बताया कि समय -समय पर ऐसे आयोजन से बच्चो को हुनर को बाहर लाने का अवसर मिलता है साथ ही उनमें रचनात्मक गुणों का विकास भी होता। भविष्य में स्वरोजगार के अवसर भी इससे मिल सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed